21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Acid Attack: लड़की ने शादी से किया इनकार तो सिरफिरे आशिक ने चेहरे पर फेंका तेजाब, अस्पताल में भर्ती

कर्नाटक के रामनगर में सुमंत नाम के एक व्यक्ति ने 17 वर्षीय लड़की के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया. लड़की ने हाल ही में उस व्यक्ति के शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था, जिसके बाद आरोपी ने घटना को अंजाम दिया. पीड़िता का चेहरा जला हुआ है और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

कर्नाटक से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है एक सनकी आशिक ने शादी से इनकार करने से इनकार करने पर 17 साल की नाबालिग लड़की पर तेजाब से हमला (Acid Attack) कर दिया.

तेजाब से पूरी तरह लड़की का चेहरा जला, अस्पताल में भर्ती

बताया जा रहा है कर्नाटक के रामनगर में सुमंत नाम के एक व्यक्ति ने 17 वर्षीय लड़की के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया. लड़की ने हाल ही में उस व्यक्ति के शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था, जिसके बाद आरोपी ने घटना को अंजाम दिया. पीड़िता का चेहरा जला हुआ है और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

हमला करने के बाद फरार है आरोपी

पुलिस ने मामला दर्ज कर फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है. इधर आरोपी सुमंत लड़की पर तेजाब फेंकने के बाद से फरार है. पुलिस लगातार उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.

Also Read: बिहार में तेजाब से करतब: सहरसा में राह चलते दो किशोर झुलसे, मैट्रिक परीक्षार्थी भी अस्पताल में भर्ती

आरोपी ने फोन करके पीड़िता बुलाया था

जानकारी के अनुसार आरोपी सुमंत ने पीड़िता को फोनकर बुलाया था. आरोपी की पहचान कनकपुरा के रहने वाले 22 साल के सुमंत के रूप में हुई है. जो की एक गराज में मैकेनिक के रूप में काम करता है. शुरुआती जानकारी के अनुसार आरोपी ने पीड़िता को फोनकर अपने पास बुलाया था.

एक साल से रिलेशनशिप में थे दोनों

पुलिस ने जो जानकारी दी है, उसके अनुसार आरोपी और पीड़िता पिछले एक साल से रिलेशनशिप में थे. किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और रिश्ता टूट गया. लेकिन इस बीच आरोपी पीड़िता को लगातार मनाने की कोशिश करता रहा. लेकिन जब पीड़िता लड़की ने उसकी बात नहीं मानी तो, सनकी आशिक ने तेजाब से हमला कर दिया. फिलहाल अस्पताल में भर्ती पीड़िता की हालत बेहद खराब है. डॉक्टरों के अनुसार पीड़िता के आंखों की रोशनी बचाना नामुमकिन है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel