23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Karnataka: टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी विधायक के आंखों में आये आंसू, कहा- पार्टी की करतूतों से हुआ आहत

Karnataka Assembly Election: कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी का टिकट नहीं मिलने के बाद उडुपी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रघुपति भट ने कहा कि पार्टी ने उनके साथ जो व्यवहार किया है उससे उन्हें बहुत पीड़ा हुई है.

Karnataka Assembly Elections: कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनावों को ध्यान में रखते हुए सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत लगाकर तैयारियां कर रहे हैं. चुनावों से पहले दलों ने अपने-अपने उम्मीद्वारों को टिकट देना शुरू कर दिया है. बता दें बीजेपी ने इस बार 52 नये चेहरों पर दांव खेला है जबकि, कई पुराने चेहरों का टिकट काट दिया हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि चुनाव से पहले टिकट नहीं मिलने के कारण उडुपी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रघुपति भट ने दुःख जताया है. उन्होंने कहा कि- पार्टी ने उनके साथ जैसा व्यवहार किया है उसने उन्हें काफी पीड़ा पहुंचाई है. मीडिया से बात करते हुए वे भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू भी टपक पड़े.

पार्टी के निर्णय से मैं उदास नहीं

कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी का टिकट नहीं मिलने के बाद उडुपी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रघुपति भट ने कहा कि पार्टी ने उनके साथ जो व्यवहार किया है उससे उन्हें बहुत पीड़ा हुई है. उडुपी में अपने आवास पर भट ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा- पार्टी के निर्णय से मैं उदास नहीं हूं. लेकिन, जिस तरीके से पार्टी ने मेरे साथ बर्ताव किया है उससे बहुत पीड़ा हुयी है. मीडिया के साथ बातचीत में वह अपने आंसू नहीं रोक पाए . उन्होंने कहा कि पार्टी की जिला यूनिट के अध्यक्ष तक ने उन्हें पार्टी के फैसले के बारे में सूचित करने के लिए फोन नहीं किया और उन्हें टेलीविजन चैनलों से इसकी जानकारी मिली.

Also Read: Karnataka: कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, पूर्व स्पीकर कागोडू थिम्मप्पा की बेटी डॉ राजनंदिनी बीजेपी में शामिल
जगदीश शेट्टार को फोन कर बदलाव के बारे में दी जानकारी

भाजपा विधायक रघुपति भट ने कहा- अमित शाह ने फोन जगदीश शेट्टार को फोन कर बदलाव के बारे में जानकारी दी. मैं उम्मीद नहीं करता हूं कि शाह मुझे फोन करेंगे. लेकिन, कम से कम जिला अध्यक्ष को ऐसा करना चाहिये था. अगर मुझे सिर्फ मेरी जाति के कारण टिकट से वंचित किया गया है, तो मैं इसके लिए राजी नहीं हूं. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि भारतीय जनता पार्टी को उनके जैसे ‘बिना थके काम करने वाले लोगों’ की जरूरत अब नहीं है.

कठिन समय में भी पार्टी के लिए किया काम

रघुपति भट ने कहा कि उन्होंने सबसे कठिन समय में भी पार्टी के लिए काम किया है और उन्हें जो अवसर मिले हैं, उसके लिए वह आभारी हैं. पार्टी के उम्मीदवार यशपाल सुवर्णा को अपना बच्चा बताते हुए भट ने कहा कि उन्होंने पार्टी में सुवर्णा के आगे जाने का हमेशा समर्थन किया है. खुद के साथ बीजेपी के बर्ताव के बारे में भट ने कहा कि वह इस कदर सदमे में हैं कि वह अपने अगले कदम पर तुरंत फैसला नहीं कर सकते. भट के सैकड़ों समर्थक उनकी अगली योजना के बारे में जानने के लिए उनके आवास पर जमा हो गए हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel