21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Karnataka: विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी विधायक एन वाई गोपालकृष्ण कांग्रेस में हुए शामिल

Karnataka Assembly Elections: शिवकुमार ने कहा- भाजपा और जद (एस) के कई नेता हमारा दरवाजा खटखटा रहे हैं. यह इस बात का सुबूत है कि राज्य की जनता की आवाज कांग्रेस के पक्ष में है और हमारा रास्ता सही दिशा में सत्ता की तरफ है.

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक एन वाई गोपालकृष्ण आज कांग्रेस में शामिल हो गये. कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने आज कहा कि 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और जनता दल (एस) के कई विधायक कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं, जो इस बात का प्रमाण है कि जनता की लहर पार्टी के पक्ष में है. कुदलिगी विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा भाजपा विधायक एन वाई गोपालकृष्ण को पार्टी में शामिल करने के बाद अपने भाषण में उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आएगी. गोपालकृष्ण ने बीते शुक्रवार को ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.

भाजपा और JD(S) के कई नेता हमारा दरवाजा खटखटा रहे

शिवकुमार ने कहा- भाजपा और जद (एस) के कई नेता हमारा दरवाजा खटखटा रहे हैं. यह इस बात का सुबूत है कि राज्य की जनता की आवाज कांग्रेस के पक्ष में है और हमारा रास्ता सही दिशा में सत्ता की तरफ है. शिवकुमार ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि गोपालकृष्ण ने भाजपा विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया और अब कांग्रेस में शामिल हो गये हैं. उन्होंने कहा कि इसी तरह जद (एस) विधायक के. एम. शिवलिंगे गौड़ा भी इस्तीफा दे चुके हैं और वह जल्द ही कांग्रेस में शामिल होंगे.

Also Read: Rail Fare: अरविंद केजरीवाल ने वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराये में छूट की मांग की, पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी
एस. आर. श्रीनिवास भी इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल

केपीसीसी प्रमुख ने कहा- भाजपा और जद (एस) नेता स्वैच्छिक रूप से कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं, जो इस बात का बड़ा सुबूत है कि लोगों ने डबल इंजन सरकार की नाकामी के कारण परिवर्तन करने का मन बना लिया है. छह बार के विधायक गोपालकृष्ण पहले कांग्रेस में थे. वह चार बार चित्रदुर्ग जिले के मोलाकलमुरु विधानसभा क्षेत्र से और एक बार बेल्लारी सीट से विधायक चुने गए. भाजपा में शामिल होने के बाद वह कुदलिगी से विधायक बने. हाल ही में भाजपा के दो एमएलसी (पुत्तन्ना और बाबूराव चिंचानसुर) ने इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थाम लिया था. इसी तरह जद (एस) विधायक एस. आर. श्रीनिवास भी इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel