23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Karnataka: डीके शिवकुमार के हरकत पर कर्नाटक सीएम का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस जनता को समझती है भिखारी

Karnataka: कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार के जनता के ऊपर 500 रुपये के नोट फेंके जाने वाले हरकत पर कर्नाटक सीएम बसवराज बोम्मई का बयान सामने आया है. अपने बयान में उन्होंने कांग्रेस कर निशाना साधा है और राज्य की जनता को वहां का मालिक बताया है.

Basavaraj Bommai on DK Shivakumar: कर्नाटक में कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे जनता पर नोटों की बारिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें यह घटना कल की है और इसमें डीके शिवकुमार मांड्या में एक रैली के दौरान बस के ऊपर से जनता पर 500-500 के नोट उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं. डीके शिवकुमार यहां श्रीरंगापट्ना में कांग्रेस की तरफ से आयोजित प्रजा ध्वनि यात्रा में सम्मिलित हुए थे और इसी दौरान उन्होंने बेविनाहल्ली में कलाकारों पर पैसों की बारिश की. कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार के इस हरकत पर कर्नाटक सीएम बसवराज बोम्मई का बयान सामने आया है. अपने बयान में उन्होंने कांग्रेस कर निशाना साधा है और राज्य की जनता को वहां का मालिक बताया है.


कांग्रेस जनता को समझती है भिखारी

कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने डीके शिवकुमार के द्वारा लोगों के ऊपर 500-500 रुपये के नोट फेंके जाने वाली घटना पर बात करते हुए कहा कि- डीके शिवकुमार सब कुछ करते हैं और खुलेआम हर तरह की ताकत का इस्तेमाल करते हैं. केवल यहीं नहीं अपने बयान में उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने बताया कि- कांग्रेस सोचती है कि कर्नाटक के लोग भिखारी हैं. लेकिन, जनता उन्हें सिखाएगी. जनता ही है असली मालिक.


कर्नाटक में 10 मई को होगा मतदान

कर्नाटक में सभी 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को मतदान होने वाले हैं और 13 मई को मतगणना की जाएगी. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने राज्य विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि- विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 13 अप्रैल को जारी की जाएगी, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल है तथा नामांकन 24 अप्रैल तक वापस लिए जा सकते हैं.

Also Read: Karnataka: नोटों की बारिश करते दिखे कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, Watch Viral Video

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel