22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Karnataka Bomb Threat: ’20 करोड़ नहीं दिए तो पूरे कर्नाटक में बम धमाके’, सीएम सिद्धारमैया समेत मंत्रियों को मिली धमकी

Karnataka Bomb Threat: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया समेत कई अन्य कैबिनेट मंत्रियों को मंगलवार को धमकी भरा ई-मेल मिला. जिसमें 2.5 मिलियन डॉलर नहीं देने पर पूरे कर्नाटक में बम धमाके की धमकी दी गई. धमकियां विशेष रूप से मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर सहित प्रमुख हस्तियों को भेजी गई.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार धमकी भेजने वाले ने अपने मैसेज में लिखा, फिल्म का ट्रेलर कैसा लगा? अगर 2.5 मिलियन डॉलर नहीं मिले तो कर्नाटक के बसों, ट्रेनों, मंदिरों, होटलों और सार्वजनिक स्थानों में बड़े विस्फोट किए जाएंगे. [email protected]. मेल आईडी से धमकी मिली है. इधर इस मामले में सीसीबी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री समेत कई अन्य कैबिनेट मंत्रियों को धमकी भरा मेल मिला है. जिसकी जांच चल रही है.

Karnataka Bomb Threat: कुछ दिन पहले ही बेंगलुरु के कैफे में हुआ था धमाका

गौरतलब है कि पूर्वी बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड में रामेश्वरम कैफे में एक मार्च को बम विस्फोट हुआ था, जिसमें 10 लोग घायल हो गए थे. विस्फोट के तुरंत बाद कर्नाटक पुलिस ने विधिविरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया.

एनआईए करेगी विस्फोट की जांच

सूत्रों के अनुसार खबर है कि बेंगलुरु के एक मशहूर कैफे में हुए बम विस्फोट की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंप दी गयी है. इससे एक दिन पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा था कि उनकी सरकार जरूरत पड़ने पर इस मामले की जांच एनआईए को सौंपने पर विचार कर सकती है. अभी तक, इस विस्फोट के मामले में कर्नाटक पुलिस की जांच में एनआईए, राष्ट्रीय सुरक्षा समूह (एनएसजी) और खुफिया ब्यूरो (आईबी) के अधिकारियों ने मदद की है. सूत्रों ने बताया कि टोपी, मास्क और चश्मा पहने हुए एक व्यक्ति इस मामले में मुख्य संदिग्ध है और अभी उसका सुराग नहीं मिला है. ऐसी आशंका है कि इस विस्फोट में आईईडी का इस्तेमाल किया गया.

Also Read: सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हिमाचल के सभी 6 बागी विधायक, स्पीकर के फैसले को दी चुनौती

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel