26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Karnataka Exit Poll: कर्नाटक में बीजेपी को झटका, कांग्रेस की वापसी, एग्जिट पोल में चौंकाने वाले दावे

Karnataka Exit Polls 2023 Updates: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान समाप्त हो चुका है. चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार शाम कुल 68.23 प्रतिशत मतदान हुए. अब देश की नजर नतीजों पर टिक गयी है. एग्जिट पोल के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान समाप्त हो चुका है. चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार कुल 68.23 प्रतिशत मतदान हुए. अब देश की नजर नतीजों पर टिक गयी है. एग्जिट पोल के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. मतदान के बाद आए ज्यादातर चुनाव बाद सर्वेक्षणों (एग्जिट पोल) में कांग्रेस के सबसे बड़े दल के तौर पर उभरने का अनुमान लगाया गया है. कर्नाटक में बहुमत का आंकड़ा 113 है.

‘जी न्यूज’ और ‘मैट्रिज’ – एग्जिट पोल में कांग्रेस को 41 प्रतिशत मतों के साथ 103 से 118 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. जबकि भारतीय जनता पार्टी को 36 प्रतिशत मतों के साथ 79 से 94 सीटें मिलने का अनुमान है. जनता दल (सेक्युलर) को 17 प्रतिशत मतों के साथ 25 से 33 सीटें मिल सकती हैं.

‘टीवी 9’ और ‘पोलस्ट्रेट’ – कांग्रेस को 99 से 109 सीटें मिल सकती हैं जबकि भाजपा को 88 से 98 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इस एग्जिट पोल में यह अनुमान भी लगाया गया है कि जद (एस) को 21 से 26 सीटें मिल सकती हैं.

‘एबीपी न्यूज’ और ‘सी वोटर’- एग्जिट पोल में संभावना जताई गई है कि कांग्रेस को 100 से 112 सीटें मिल सकती हैं तथा भाजपा को 83 से 95 और जद (एस) को 21 से 29 सीटें हासिल हो सकती हैं.

रिपब्लिक एग्जिट पोल के अनुसार कर्नाटक में त्रिशंकू विधानसभा के आसार नजर आ रहे हैं

बीजेपी – 85 से 100 सीट

कांग्रेस – 94 से 100 सीट

जेडीएस – 24 से 32 सीट

अन्य – 2 से 6 सीट

ZEE News- MATRIZE के अनुसार बीजेपी को झटका, कांग्रेस को बहुमत

बीजेपी – 79 से 94 सीट

कांग्रेस – 103 से 118 सीट

जेडीएस – 25 से 33 सीट

अन्य – 2 से 5 सीट

News Nation के अनुसार – कर्नाटक में बन रही है बीजेपी की सरकार

बीजेपी – 114 सीट

कांग्रेस – 86 सीट

जेडीएस – 21 सीट

अन्य – 3 सीट

ABP C Voter News Data –

बीजेपी – 66 से 86 सीट

कांग्रेस – 81 से 101 सीट

जेडीएस – 20 से 27 सीट

अन्य – 0 से 3 सीट

एशियानेट के सुवर्ण-जन की बात एग्जिट पोल के अनुसार जेडीएस मैदान से बाहर

एशियानेट के सुवर्ण-जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 94 से 117 सीटों का फायदा होने का अनुमान है जबकि कांग्रेस को 91 से 106 सीटें मिलने का अनुमान है. जेडी (एस) के 14 से 24 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर रहने की उम्मीद है.

2018 में बीजेपी को मिली थी सबसे अधिक 104 सीटें

2018 में बीजेपी को 104, कांग्रेस को 78 और जेडीएस को 37, जबकि अन्य को 3 सीटें मिली थी.

2013 का हाल

2013 में कांग्रेस ने 122 सीटें जीती थीं. भाजपा और जद (एस) को 40-40 सीटें मिली थीं, जबकि येदियुरप्पा की तत्कालीन कर्नाटक जनता पक्ष को छह सीटें और बी श्रीरामुलु की बडवारा श्रमिका रायतारा कांग्रेस पार्टी को चार सीटें मिली थीं.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel