25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लॉकडाउन में फर्जी डिलीवरी ब्वॉय बनकर दो मुंह वाला सांप बेचने निकले, पुलिस ने ऐसे दबोचा

Coronavirus lockdown update कोरोना खतरे के कारण देश तीन मई तक लॉकडाउन है. ऐसे में लोगों तक जरूरी सामान घर तक पहुंचे, इसलिए सरकार ने लॉकडाउन में भी डिलीवरी ब्वॉय काम करने की इजाजत दी है. लेकिन कुछ लोग इसका भी गलत फायदा उठा रहे हैं. कर्नाटक में ऐसे ही दो लोगों को दबोचा गया है जो फर्जी डिलीवरी ब्वॉय बन कर दो मुंह वाला सांप बेचने निकले थे.

कोरोना खतरे के कारण देश तीन मई तक लॉकडाउन है. ऐसे में लोगों तक जरूरी सामान घर तक पहुंचे, इसलिए सरकार ने लॉकडाउन में भी डिलीवरी ब्वॉय काम करने की इजाजत दी है. लेकिन कुछ लोग इसका भी गलत फायदा उठा रहे हैं. कर्नाटक में ऐसे ही दो लोगों को दबोचा गया है जो फर्जी डिलीवरी ब्वॉय बन कर दो मुंह वाला सांप बेचने निकले थे.

Also Read: भारत में कोरोना केस का आंकड़ा 21,000 पार, 681 की मौत, कहां कितने- देखें पूरी सूची

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की सेंट्रल क्राइम ब्रांच टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. वो फर्जी डिलीवरी ब्वॉय बनकर दो मुंह वाला सांप बेचने की कोशिश कर रहे थे. वो ऑनलाइन डिलीवरी सर्विस के कर्मचारी बनकर बाहर निकले थे. पुलिस ने शक के आधार पर उन्हें रोका और उनके बैग की तलाशी ली. पुिलस ने जैसे ही बैग में हाथ डाला वैसे ही वो कांप गये क्योंकि बैग में दो मुंह वाला सांप था.

पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया. फिर कागलीपुरा रेंज के वन अधिकारी को शिकायत दी गई है. केस दर्ज कर लिया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी तस्वीर में देखा जा सकता है कि शख्स डिलीवरी बैग से बड़ा सा सांप निकाल रहा है, जिसके दो मुंह हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel