22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जम्मू-कश्मीर : मारा गया कश्मीरी पंडित संजय शर्मा का हत्यारा, सुरक्षाबलों ने दो दिन के अंदर किया ढेर

आतंकी ने शुरुआत में हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन के लिए काम किया था और आजकल वह TRF के साथ काम कर रहा था। कश्मीरी पंडित संजय शर्मा के हत्यारे को मार गिराया गया है. जानें ADGP कश्मीर ने क्या दी जानकारी

जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर आ रही है. अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है. ADGP कश्मीर ने जानकारी दी कि मारे गये आतंकवादी की पहचान पुलवामा के अकीब मुस्ताक भट के रूप में हुई है. उसने शुरुआत में हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन के लिए काम किया था और आजकल वह TRF के साथ काम कर रहा था. कश्मीरी पंडित संजय शर्मा के हत्यारे को मार गिराया गया है.


आतंकवादी की हुई पहचान

पुलिस ने मंगलवार को जानकारी दी कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में, कश्मीरी पंडित संजय शर्मा का हत्यारा मारा गया. आपको बता दें कि बैंक के सुरक्षा कर्मी संजय शर्मा की रविवार को आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय शर्मा ने बताया कि रातभर चली मुठभेड़ में मारे गये आतंकवादी की पहचान शर्मा के हत्यारे के तौर पर हुई है.

संजय शर्मा की रविवार को हुई हत्या

पुलिस के अनुसार, एक बैंक के सुरक्षा कर्मी संजय शर्मा पर पुलवामा जिले के अचन इलाके में रविवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे उनके घर से महज 100 मीटर की दूरी पर नजदीक से गोली चलायी गयी, जो उनके सीने में लगी. राहगीर उन्हें एक अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलवामा में उनके पैतृक गांव में सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया.

भाषा इनपुट के साथ

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel