Kerala Heavy Rain Warning: मानसून के आगमन के साथ ही केरल में भारी से बहुत भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने 17 जून तक अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान लगाया है. आईएमडी ने केरल के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद कन्नूर के जिला कलेक्टर ने 16 जून को आंगनवाड़ी और ट्यूशन सेंटर सहित शैक्षणिक संस्थानों के लिए अवकाश घोषित किया है.
केरल में 19 जून तक होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 19 जून तक केरल, माहे और कर्नाटक में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई है. 16 जून को तटीय कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. 18 और 19 जून को केरल और माहे, 16 से 18 जून के दौरान कर्नाटक में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
भारी बारिश को देखते हुए लोगों को किया गया अलर्ट
तिरुवनंतपुरम में लगातार भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने नेय्यार बांध से नदी में जल छोड़ने की योजना के बारे में लोगों को सतर्क किया है. नेय्यार बांध के चारों शटर 20 सेंटीमीटर तक उठा दिया गया. इससे पहले नदी किनारे रहने वाले लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई थी.