23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑनलाइन कक्षा में नहीं हो सकी शामिल तो लगा लिया खुद को आग, मौत, राहुल गांधी ने बढ़ाया मदद के लिए हाथ

Rahul Gandhi offers help : नए अकादमिक सत्र की शुरुआत करते हुए केरल में कम से कम 45 लाख छात्रों ने राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ऑनलाइन कक्षाओं (online classes) में सोमवार को भाग लिया. लॉकडाउन के कारण पढ़ाई बाधित न हो इसलिए विभाग ने यह व्यवस्था की. इसी बीच एक ऐसी खबर आयी जिसने सबको सदमे में डाल दिया है. दरअसल सूबे के मलप्पुरम में एक छात्रा ने खुदकुशी (Kerala girl allegedly kills self) कर ली. क्योंकि वह ऑनलाइन क्लास में हिस्सा नहीं ले पायी.

तिरुवनंतपुरम : नए अकादमिक सत्र की शुरुआत करते हुए केरल में कम से कम 45 लाख छात्रों ने राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ऑनलाइन कक्षाओं में सोमवार को भाग लिया. लॉकडाउन के कारण पढ़ाई बाधित न हो इसलिए विभाग ने यह व्यवस्था की. इसी बीच एक ऐसी खबर आयी जिसने सबको सदमे में डाल दिया है. दरअसल सूबे के मलप्पुरम में एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली. क्योंकि वह ऑनलाइन क्लास में हिस्सा नहीं ले पायी.

छात्रा की खुदकुशी करने के बाद उसके माता-पिता ने कहा कि हमारी बेटी परेशान थी क्योंकि वह ऑनलाइन कक्षाओं में भाग नहीं ले सकी. ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे पास टीवी या स्मार्टफोन नहीं था. बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर के बाद से छात्रा लापता थी. कुछ समय के बाद उसका जला हुआ शव घर के नजदीक एक खाली जगह पर मिला.

Also Read: क्या है पीएम मोदी का ‘5 आई’ फॉर्मूला? क्या इससे ठीक हो जाएगी अर्थव्यवस्था?

पुलिस को एक खाली बॉटल घटनास्थल से मिला है. संभावना जतायी जा रही है कि बॉटल किरोसीन का हो सकता है. मामले को लेकर पुलिस ने बताया की जांच जारी है. प्राथमिक जांच में मामला खुदकुशी का लग रहा है. शव के पास से सुसाईड नोट बरामद किया गया है.

पूरे मामले के बाद स्कूल प्रबंधन का भी बयान सामने आया है. स्कूल प्रबंधन ने कहा कि छात्रा 9वीं कक्षा में पढती थी. वह पढने में बहुत तेज थी. छात्रा के माता पिता ने बताया कि उनके पास एक छोटा टेलीविजन है जो खराब था उसे बनवाने के लिए दिया गया है. घर की माली हालत खराब होने की वजह से टीवी अभी वे घर पर नहीं ला पाये हैं. पिछले तीन महीने से लॉकडाउन के कारण काम नहीं मिलने से घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है.

इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मदद का हाथ बढाया है. उन्होंने उन सभी परिवारों की लिस्ट मांगी है जिनके घर टेलीविजन या स्मार्टफोन नहीं है. इस संबंध में उन्होंने जिला अधिकारी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है की ऑनलाइन क्लास छात्रों के लिए चैलेंज है क्योंकि बहुत से ऐसे छात्र है जिनके पास टेलीविजन या स्मार्टफोन या इंटरनेट कनेक्शन नहीं है.

गौर हो कि केरल में ऑनलाइन सत्रों को ‘पहली घंटी’ का नाम दिया गया है और इसका प्रसारण राज्य के शिक्षा विभाग के अधीन विक्टर्स चैनल द्वारा कक्षा एक से लेकर 12 तक के छात्रों के लिए कार्य दिवसों पर सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर शाम साढ़े पांच बजे तक किया जा रहा है.

Posted By: Amitabh Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel