Kisan Andolan LIVE Update : हरियाणा के इन 15 जिलों में इंटरनेट सेवा ठप
New Delhi: Bharatiya Kisan Union Spokesperson Rakesh Tikait addresses farmers during their ongoing protest against the new farm laws, at Ghazipur border in New Delhi, Thursday, Jan 28, 2021. (PTI Photo/Kamal Singh) (PTI01_28_2021_000184A)
Kisan Andolan LIVE Updates: ट्रैक्टर परेड में फैली हिंसा के बाद कमजोर पड़ते किसान आंदोलन पर राकेश टिकैट के आंसू भारी पड़ते नजर आ रहा है. टिकैत के आंसू ने आंदोलन में नई जान फूंक दी है. राकेश टिकैत के समर्थन में आज मुजफ्फरनगर में महापंचायत हो रही है. इधर राकेश टिकैत के भाई नरेश टिकैत ने कहा है कि किसान आंदोलन को निर्णायक स्थिति में पहुंचाएंगे. किसान आंदोलन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहे https://www.prabhatkhabar.com/ के साथ...
किसान आंदोलन के मद्देनजर राज्य सरकार ने 15 जिलों में इंटरनेट सेवा ठप की है.
कांग्रेस किसानों के साथ आंदोलन से एक इंच पीछे ना हटें
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज किसान आंदोलन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. यहां इन्होंने किसानों के पक्ष में अपनी बात रखी और कहा तीनों किसान बिल सरकार किसानों के खिलाफ ला रही है, इसलिए किसान आंदोलन कर रहे हैं. अगर सरकार को यह लगता है कि किसान घर जायेंगे तो ऐसा नहीं है. मेरी चिंता है कि यह बढ़ेगा.
महापंचायत में बोले जयंत चौधरी, किसानों के साथ अन्याय कर रही है सरकरा
महापंचायत में नेता जयंत चौधरी ने किसानों के पक्ष में अपनी बात रखी उन्होंने कहा सरकार जो भी किसानों के साथ कर रही है वह गलत है.
भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति, आंदोलन में वापस लौटा
गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा के बाद किसान आंदोलन से दूर हटे संगठनों में एक संगठन दोबारा वापस लौट गया है.
सिंघु बार्डर के बाद अब टिकरी बोर्डर पर भी किसानों का आंदोलन खत्म करने पहुंचे स्थानीय लोग
गणतंत्र दिवस के दिन हुई ट्रैक्टर रैली के बाद लाल किले पर तीरंगे का अपमान हुए, इसे लेकर किसान आंदोलन कमजोर हो गया अब दिल्ली के बोर्डर पर विरोध कर रहे किसानों के खिलाफ स्थानीय लोग भी उतर रहे हैं. सिंघु बोर्डर के बाद अब टिकरी बोर्डर पर भी स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
दिल्ली के सिंघु बार्डर पर जारी है तनाव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
दिल्ली के सिंघु बोर्डर पर तनाव जारी है, पुलिस ने लाठीचार्ज किया है और आंसु गैस के गोले भी छोड़े हैं. इस हमले में एसएचओ के भी घायल होने की खबर है. उन्होंने इसकी पुष्टि की है कि उन पर हमला हुआ है.
मुजफ्फरनगर में महापंचायत जारी
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत शुरू हो गई है. हजारों की संख्या में किसान महापंचायत में जुटे हैं.
एसएचओ को लगी तलवार
स्थानीय लोगों और किसानों के बीच सिंघु बॉर्डर पर जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के बीच एसएचओ को तलवार लग गई है, जिससे वो घायल हो गये है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
लोगों और किसानों के बीच झड़प
किसानों के आंदोलन का विरोध कर रहे स्थानीय लोगों और किसानों के बीच झड़प होने की खबर आ रही है. दोनों ओर से लोग एक दूसरे को डंडे दिखा रहे है. इस बीच दोनों ओर से पत्थरबाजी भी हो रही है. भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात.(टीवी न्यूज)
सिंघु बार्डर पर लोगों ने लगाये नारे
सिंघु बार्डर पर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. सभी किसानों से आंदोलन स्थल खाली करने की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि आंदोलन के कारण उसके रोजी रोजगार की हालत खस्ता हो गई है. इस बीच लोगों ने जमकर नारे भी लगाये.
दिल्ली के सीएम ने किया राकेश टिकैत का समर्थन
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया राकेश टिकैत के समर्थन का ऐलान कहा, हम पूरी तरह से किसानों के साथ हैं. आपकी माँगे वाजिब हैं. किसानों के आंदोलन को बदनाम करना, किसानों को देशद्रोही कहना और इतने दिनों से शांति से आंदोलन कर रहे किसान नेताओं पर झूठे केस करना सरासर ग़लत है.
दिल्ली सरकार के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शनस्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा, "किसान नेताओं ने सीएम से पानी, बिजली और टॉयलेट्स की सुविधा के लिए निवेदन किया था. रात को ही यहां व्यवस्था कर दी गई थी.
अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि, पिछले 6 महीने से आंदोलन कर रहे कम से कम 200-300 किसान अपनी जान गंवा चुके हैं. अब तक भारत सरकार ने उनकी बात नहीं सुनी, अब दादागिरी के साथ उनके संघर्ष को खत्म करना चाहते हैं.
गाज़ीपुर बाॅर्डर से राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी ने कहा है कि, आज संसद के सत्र का पहला दिन है और ये मुद्दा संसद के अंदर भी उठना चाहिए. अगर सरकार पीछे हटती है तो इससे उनकी कमजोरी नहीं झलकेगी. प्रधानमंत्री सब विषयों पर बोलते हैं, किसान के बारे में भी बोल दें.
सिंघु बॉर्डर से किसान मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष सतनाम सिंह पन्नू ने कहा है कि सरकार जो भी करे हम सिंघु बॉर्डर नहीं छोड़ेंगे. जब तक कानून रद्द नहीं हो जाते और MSP पर नया कानून नहीं बन जाता हम यहां से नहीं जाएंगे.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि, हम प्रदर्शन स्थल खाली नहीं करेंगे, हम पहले अपने मुद्दों पर भारत सरकार से बात करेंगे
किसान आंदोलन को देखते हुए गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस फोर्स की तैनाती बढ़ा दी गई है. बॉर्डर पर रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात रहेंगे. इसके साथ ही इनकी तैनाती की समय सीमा भी बढ़ा दी गई है. अब 4 फरवरी तक तैनात रहेंगे जवान.
राष्ट्रीय लोकदल नेता जयंत चौधरी गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे
राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के नेता जयंत चौधरी गाज़ीपुर बॉर्डर पर पहुंचे. कृषि कानूनों के खिलाफ यहां किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है.
राकेश टिकैत के आंसू ने किसान आंदेलन को फिर से संजीवनी दे दी है. किसानों के साथ- साथ कई राजनीतिक दल भी खुलकर किसानों के समर्थन में आ गये हैं. राहुल गांधी-प्रियंका गांधी के बाद अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि सबका पेट भरनेवाले किसानों को भाजपा भूखा-प्यासा रखकर व झूठे आरोप लगाकर हराना चाहती है.
लाल किले पर धार्मिक झंडा लगानेवाले युवक का परिवार अंडरग्राउंड
लाल किले पर धार्मिक झंडा लगानेवाले युवक की पहचान जुगराज सिंह (22) के रूप में हुई है. वह पंजाब के तरनतारन जिले का रहनेवाला है. इस घटना के बाद जुगराज के पिता बलदेव सिंह, मां भगवंत कौर और एक बहन अंडरग्राउंड हो गये हैं. जुगराज से भी कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है.
भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती
किसान आंदोलन को लेकर टिकरी बॉर्डर पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है.
गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी
गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने बताया, "हमारे पास अभी ऐसा(प्रदर्शन स्थल खाली करने का) कोई आदेश नहीं आया है. कल शाम को डीएम की तरफ से एक नोटिस आया था, उस पर चर्चा करने के बाद उसका जवाब देंगे."
किसानों के प्रदर्शन के चलते गाजीपुर बॉर्डर बंद, दिल्ली के कई इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम लग गया है. लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है.
जारी रहेगा आंदोलन
गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद किसानों का साफ कहना है कि जबतक तीनों कृषि कानून रद्द नहीं हो जाता तबतक वो पीछे नहीं हटेंगे
सरकार किसानों पर अपनी बात थोपना चाहती है
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि, सरकार और किसानों की कई दौर की वार्ता चल रही है लेकिन नतीजा नहीं निकल रहा है. यह दर्शाता है कि सरकार किसानों पर अपनी बात थोपना चाहती है. किसान आंदोलन को पहले दिन से ही बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
किसानों की महापंचायत आयोजित
वहीं, राकेश टिकैत के समर्थन में आज यूपी के मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत आयोजित हो रही है.
निर्णायक स्थिति में पहुंचाएंगे आंदोलन
नरेश टिकैत ने कहा है कि किसान आंदोलन को निर्णायक स्थिति में पहुंचाएंगे.
जुटने लगे हैं किसान
पीसी में राकेश टिकैत के रोने की खबर के बाद हरियाणा और यूपी से किसान एक बार फिर लामंबद होने शुरू हो गए हैं. हरियाणा के जींद, हिसार, भिवानी और गाजियाबाद से किसान एक बार फिर आंदोलन स्थल की ओर लोटने लगे हैं. किसानों ने साफ कर दिया है कि वे किसी भी हाल में आंदोलन को कमजोर नहीं होने देंगे.
राकेश टिकैट के आंसू ने आंदोलन में फूंकी नई जान
ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा के बाद किसानों के कमजोर पड़ते आंदोलन में राकेश टिकैट के आंसू ने नई जान फूंक दी है. प्रशासन ने प्रदर्शनकारी किसानों से गाजियाबाद गेट खाली करने का आदेश दिया था. लेकिन, किसान नेता राकेश टिकैत अपनी मांग पर अड़े रहे और कहा कि वह आत्महत्या कर लेंगे पर आंदोलन खत्म नहीं करेंगे. इस बीच अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राकेश टिकैत फूट-फूटकर रोते नजर आए. जिसके बाद किसान वापस आंदोलन की तरफ मुड़ गये हैं.