23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kisan Andolan : दिल्ली में बार‍िश, लंगर-टेंट में चला गया पानी, इस भीषण ठंड में अभी भी डटे हैं किसान…नहीं मानी है हार…

Kisan Andolan : केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले एक महीने से भी अधिक समय से दिल्ली की सीमाओं पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं और यहां वे डटे हुए हैं. लेकिन रविवार को इनकी मुश्किलें रातभर हुई बारिश ने बढ़ा दीं. kisan andolan latest news in hindi ,delhi rain ,farmers protest, andolan still continue

केंद्र के नये कृषि कानूनों (Kisan Andolan) के खिलाफ पिछले एक महीने से भी अधिक समय से दिल्ली (delhi rain) की सीमाओं पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं और यहां वे डटे हुए हैं. लेकिन रविवार को इनकी मुश्किलें रातभर हुई बारिश ने बढ़ा दीं. लगातार बारिश होने से आंदोलन स्थलों पर जलजमाव नजर आ रहा है.

संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसान नेता अभिमन्यु कोहर ने रविवार को कहा कि किसान जिन तंबूओं में रह रहे हैं वह वॉटरप्रूफ हैं लेकिन ये ठंड और जलभराव से उनका बचाव करने में सक्षम नहीं हैं. आगे उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से प्रदर्शन स्थलों पर हालात बहुत खराब हैं, यहां जलभराव हो गया है. बारिश के बाद ठंड बहुत बढ़ चुकी है लेकिन सरकार को किसानों की पीड़ा नजर नहीं आ रही है.

सिंघू बॉर्डर पर डटे किसान गुरविंदर सिंह ने कहा कि कुछ स्थानों में पानी भर गया है और समुचित जन सुविधाएं यहां मौजूद नहीं हैं. इन समस्याओं के बावजूद भी किसान यहां से तब तक नहीं हिलने वाले जब तक कि मांगे पूरी नहीं हो जातीं हैं. एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि बारिश से लंगर, टेंट में पानी चला गया और कपड़े भीग गए. लेकिन फिर भी किसानों के हौसले बुलंद हैं.

Also Read: सावधान! क्‍या फ‍िर लगेगा लॉकडाउन ? कोरोना के नये स्ट्रेन से ज्‍यादा युवाओं को खतरा, क्‍या इसे काबू करना है मुश्किल

ट्रैक्टर परेड : इस बीच, सरकार के साथ चार जनवरी को होनेवाली अगले दौर की बातचीत से पहले किसानों ने अपने रुख को और सख्त कर लिया है. शनिवार को किसान संगठनों ने चेताया कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गयीं, तो 26 जनवरी को जब देश गणतंत्र दिवस मना रहा होगा, तब दिल्ली की ओर ट्रैक्टर परेड निकाली जायेगी.

न्यूनतम तापमान में वृद्धि : मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश हुई तथा बादल छाए रहने और पूर्वी हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है. विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस तथा 25 मिमी बारिश दर्ज की गई. पालम वेधशाला में न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री तथा 18 मिमी बरसात दर्ज की गई. छह जनवरी तक बारिश के साथ ओले गिरने का अनुमान है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel