23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Exit poll 2022: आखिर कितनी सही होती है एग्जिट पोल की भविष्यवाणी? जानिए कब-कब साबित हुए गलत

Exit poll 2022: हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बहुत सर्वे एजेंसी और न्यूज चैनलों ने एग्जिट पोल जारी किया है. हालांकि, बात अगर एग्जिट पोल की करें तो ऐसा भी कई बार हुआ है, जब एग्जिट पोल के दावे झूठे साबित हो गए.

Exit poll 2022: हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बहुत सर्वे एजेंसी और न्यूज चैनलों ने एग्जिट पोल जारी किया है. इसके मुताबिक, गुजरात में बीजेपी एक बार फिर से सरकार बना सकती है. जबकि, हिमाचल प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर के आसार हैं. सभी सर्वेक्षणों में कहा गया है कि गुजरात में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिल सकता है, तो वहीं कई एग्जिट पोल में हिमाचल प्रदेश में उसे बढ़त दिखाई गई है. कुछ सर्वेक्षणों में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को बढ़त मिलने का अनुमान जताया गया है. हालांकि, बात अगर एग्जिट पोल की करें तो ऐसा भी कई बार हुआ है, जब एग्जिट पोल के दावे झूठे साबित हो गए. हम आपको उन घटनाओं के बारे में बता रहे हैं, जब एग्जिट पोल के दावों के उलट परिणाम सामने आए.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में फेल हुए थे सभी एक्जिट पोल

2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस चुनाव में लगभग सभी एग्जिट पोल फेल हो गए थे. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटें जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया था. वहीं, बीजेपी 3 सीटों पर सिमट कर रह गई. जबकि, कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला था. किसी भी एग्जिट पोल ने ऐसा अनुमान नहीं लगाया था. हालांकि, 2020 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल सही साबित हुए थे.

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में गलत साबित हुए थे एग्जिट पोल

2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में भी कई एग्जिट पोल गलत साबित हुए थे. चुनावों के नतीजों से पहले कई चैनलों और एजेंसियों ने दावा किया था कि बिहार में महागठबंधन (आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी. लेकिन, जब चुनाव के नतीजे आए तो बिहार में जदयू-बीजेपी गठबंधन की सरकार बनी.

पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 में दिखा था उलटफेर

2021 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल और असल चुनावी नतीजे में काफी उलटफेर देखने को मिला. कई एजेंसियों ने बंगाल चुनाव में बीजेपी को बहुमत दिलाया था. इंडिया टुडे के एक्सिस माय इंडिया ने बीजेपी को 147 और टीएमसी को 143 सीटें जीतते हुए बताया था. वहीं, इंडिया टीवी ने बीजेपी को 192 सीटें जीतने का दावा किया. लेकिन, जब नतीजे आए तो एग्जिट पोल फेल हो गए और बीजेपी 77 सीटों पर सिमट गई. जबकि, टीएमसी ने फिर से सरकार बना ली.

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में गलत साबित हुए एग्जिट पोल

2017 में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी ज्यादातर एग्जिट पोल गलत साबित हुए. कई एजेंसियों ने दावा किया था कि चुनाव के नतीजों में बीजेपी बहुमत के करीब पहुंच सकती है. लेकिन, जब नतीजे आए तो बीजेपी ने ऐतिहासित बहुमत हासिल किया.

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में सर्वे से अलग आया था परिणाम

2019 में हरियाणा विधानसभा चुनाव में नतीजे के दिन शुरुआती रूझानों में अधिकतर न्यूज चैनल और सर्वे ने बीजेपी को बहुमत मिलते हुए दिखाया. हालांकि, राज्य में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला. पोल में दावा किया गया था कि बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिल रही है, जो कि गलत साबित हुआ और कांग्रेस की करारी हार का भी दावा किया गया था, लेकिन इसके उलट कांग्रेस 31 सीटें जीतने में सफल रही.

Also Read: Delhi MCD Election Results 2022: एग्जिट पोल के आंकड़ों पर सीएम केजरीवाल बोले- दिल्लीवालों का शुक्रिया

Samir Kumar
Samir Kumar
More than 15 years of professional experience in the field of media industry after M.A. in Journalism From MCRPV Noida in 2005

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel