26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kolkata Assault Case: BJP ने ममता बनर्जी से मांगा इस्तीफा, TMC पर लगाया गंभीर आरोप

Kolkata Assault Case: कोलकाता सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर भाजपा सांसद संबित पात्रा ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग की है. उनका आरोप है कि ममता बनर्जी इस घटना को कितनी हल्के में ले रही हैं.

Kolkata Assault Case: कोलकाता के साउथ लॉ कॉलेज में 25 जून की रात को कथित तौर पर एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद संबित पात्रा की प्रतिक्रिया सामने आई है. पात्रा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग की है. पात्रा ने कहा कि ममता बनर्जी को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और इस घटना के लिए माफी मांगनी चाहिए.

‘शैतान जैसे महिलाओं के साथ व्यवहार करते हैं, उसी तरह टीएमसी के गुंडों ने भी पीड़िता के साथ किया : संबित

संबित पात्रा ने तृणमूल कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “हम हॉरर फिल्मों में देखते हैं कि दानव और शैतान महिलाओं के साथ जैसा व्यवहार करते हैं. ठीक उसी तरह का व्यवहार टीएमसी के गुंडों ने पीड़िता के साथ किया.” उन्होंने तृणमूल नेता मनोजीत मिश्रा पर आरोप लगाया है कि वह पीड़िता को अस्पताल नहीं ले गए. वह आगे कहते हैं कि ममता बनर्जी इस घटना को कितनी हल्के में ले रही हैं. पात्रा ने सांसद कल्याण बनर्जी के आपत्तिजनक बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कल्याण बनर्जी जो कि ममता बनर्जी के करीबियों में से एक हैं, इन्होंने बीते दिन कहा था कि अगर एक सहपाठी अपने दोस्त का बलात्कार करता है, तो हम क्या कर सकते हैं?” पात्रा ने पार्टी के मूल्यों पर सवाल उठाया है.

घटना की जांच करेगी बीजेपी, समिति गठित: पात्रा

संबित पात्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि मामले की जांच के लिए पार्टी ने एक समिति का निर्माण किया है. उन्होंने बताया कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक समिति का गठन किया है, जो घटनास्थल पर जाकर जांच करेगी. इस समिति में पूर्व केंद्रीय मंत्री सतपाल सिंह, मीनाक्षी लेखी और सांसद विप्लव देव और मनन मिश्रा शामिल हैं. समिति घटनास्थल का दौरा कर रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपेगी.

यह भी पढ़े: Kolkata Case: मोबाइल से वीडियो बनाकर दी वायरल करने की धमकी! कोलकाता सामूहिक दुष्कर्म मामले में आया दिल दहलाने वाला सच

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel