22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kolkata Assault Case: कोलकाता दुष्कर्म मामले में एक और गिरफ्तार,  पुलिस ने लॉ कॉलेज के सुरक्षा गार्ड को दबोचा

Kolkata Assault Case: कोलकाता सामूहिक दुष्कर्म मामले में कॉलेज के सुरक्षा गार्ड की गिरफ्तारी हुई है. इससे पहले 3 और आरोपियों को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया था. महिला आयोग ने प्रशासन पर कड़े सवाल खड़े किए है.

Kolkata Assault Case: कोलकाता के साउथ लॉ कॉलेज में 25 जून की रात एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. इस घटना में पूरे देश को झकझोर के रख दिया गया है. कोलकाता पुलिस में मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए कॉलेज के सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पहले तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. इससे पहले शुरूआती जांच के आधार पर इस मामले में पुलिस में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से एस 2 कॉलेज का के छात्र है और एक पूर्व छात्र नेता रह चुका है. 

राष्ट्रीय महिला आयोग प्रशासन पर लगाए आरोप

राष्ट्रीय महिला आयोग की  सदस्य अर्चना मजूमदार प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा आयोग पीड़िता पता और लोकेशन मांगा था. लेकिन आयोग को जानकारी नहीं दी गई. उन्होने यह भी आरोप लगाया कि पीड़िता को नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में लेकर जाया गया था. लेकिन वहां उसकी जांच नहीं की गई. उनका कहना है कि जानबूझ कर जांच में देरी की गई.

आयोग लगातार पुलिस से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है

अर्चना प्रशासन पर कड़े सवाल खड़े किए है. पत्रकारों से बात करते हुई अर्चना ने कहा कि यह बहुत ही अफसोस की बात है मैं अभी कोलकाता में हूं और लगातार पुलिस से संपर्क करने की कोशिश में लगी हुई हूं, लेकिन पुलिस अधिकारियों की तरफ से अभी तक किसी भी तरह की जानकारी साझा नहीं किए जा रही है. वह आगे कहती है कि उन्होंने साउथ कोलकाता की एसपी को मैसेज कर घटना की जांच का अपडेट लेने के लिए मैसेज था किया, लेकिन सामने से कोई जवाब नहीं आया. तंज कसते हुए अर्चना कहती है कि शायद वह बहुत व्यस्त हैं.

यह भी पढ़े: Kolkata Law Student Assault : दुष्कर्म के आरोपी का संबंध TMC से, बीजेपी ने फोटो शेयर करके साधा निशाना

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel