25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kolkata Doctor Murder Case: डॉक्टरों की सुरक्षा पर बनेगी कमेटी, सरकार ने Doctors से काम पर लौटने की अपील की

Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म-हत्या की घटना को लेकर देशव्यापी प्रदर्शन और हड़ताल जारी है. इस बीच केंद्र सरकार ने डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील की है.

Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और मर्डर मामले को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. सुरक्षा को लेकर देशभर के डॉक्टर देशव्यापी हड़ताल पर हैं. इधर केंद्र सरकार ने प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील की है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने डेंगू और मलेरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए आंदोलनकारी डॉक्टरों से काम पर लौटने का अनुरोध किया है.

डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर बनेगी कमेटी

स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों को आश्वासन दिया है कि स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक समिति गठित की जाएगी.

डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी

कोलकाता मामले को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच पश्चिम बंगाल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना के खिलाफ रैली निकाली. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है. आईएमए ने 17 अगस्त को सुबह छह बजे से 24 घंटे के लिए गैर-आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को बंद करने की घोषणा की है. जिसके बाद डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं.

Also Read: Kolkata Doctor Rape and Murder: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल ने सीबीआई के सामने खाेले कई राज

उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं ठप

कोलकाता के महिला चिकित्सक से कथित दुष्कर्म और हत्या की घटना के विरोध में उत्तर प्रदेश में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) से जुड़े निजी डॉक्टरों ने शनिवार को काम पूरी तरह से ठप रखा. निजी डॉक्टरों की हड़ताल से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुईं और सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ देखी गई. उधर, घटना को लेकर लखनऊ में लगातार प्रदर्शन कर रहे किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के जूनियर डॉक्टरों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर ‘काला रक्षा बंधन’ मनाया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से केजीएमयू में ओपीडी सेवाएं पूरी तरह से बाधित रहीं.

केरल के चिकित्सकों ने प्रदर्शन किया

केरल में चिकित्सकों और नर्स ने कोलकाता के अस्पताल में एक चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या की घटना के विरोध में शनिवार को प्रदर्शन किया जिसके चलते राज्य के विभिन्न अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) समेत सभी गैर-आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं प्रभावित रहीं.

कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस को लेकर प्रदर्शन, झारखंड में भी हड़ताल पर गए डॉक्टर, देखें वीडियो

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel