Kolkata Law Student Assault : कोलकाता के कस्बा इलाके में साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज की 24 वर्षीय छात्रा के साथ कॉलेज परिसर के अंदर तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. मामले में पुलिस का बयान सामने आया है. लॉ कॉलेज की छात्रा से हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस को शक है कि मुख्य आरोपी ने शादी का प्रपोजल ठुकराए जाने के बाद अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है कि यह वारदात प्री–प्लान्ड था या नहीं. अधिकारी ने बताया, “घटनाक्रम को देखते हुए ऐसा लगता है कि मुख्य आरोपी का विवाह प्रस्ताव ठुकराए जाने के बाद छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किया गया. परिस्थितिजन्य साक्ष्यों से इसकी पुष्टि हुई है.” अधिकारी ने बताया, “लेकिन यह प्री–प्लान्ड अपराध था या अचानक हुआ, यह साबित होना बाकी है.”
तीनों ने छात्रा के प्रेमी को जान से मारने की धमकी दी
अधिकारी ने बताया कि युवती ने तीनों आरोपियों से कहा था कि उसका एक प्रेमी है और वह उसके साथ ‘खुश’ है. उसे धोखा नहीं देगी. उन्होंने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद तीनों ने छात्रा के प्रेमी को जान से मारने और मुख्य आरोपी का विरोध जारी रखने के लिए उसके (लड़की के) माता-पिता के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कराने की धमकी दी. उन्होंने बताया, “हर पहलू की जांच की जा रही है. हम तीनों आरोपियों और पीड़िता के कॉल डिटेल की भी जांच कर रहे हैं.”
यह भी पढ़ें : Kolkata Law Student Assault : दुष्कर्म के आरोपी का संबंध TMC से, बीजेपी ने फोटो शेयर करके साधा निशाना
छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की हुई पुष्टि
मेडिकल जांच में लॉ कॉलेज की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. ‘साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज’ की प्रथम वर्ष की छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 25 जून की शाम को संस्थान के एक पूर्व छात्र और दो वरिष्ठ छात्रों ने उससे सामूहिक दुष्कर्म किया. तीनों आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उसी दिन युवती की मेडिकल जांच भी कराई गई. छात्रा के गुप्तांगों और जांघों के पास बाहरी चोटों के निशान हैं, साथ ही उसकी गर्दन के आसपास चोट के निशान भी हैं.