24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nupur Sharma: नूपुर शर्मा के खिलाफ लुकआउट नोटिस, कोलकाता पुलिस ने जारी किया था समन

नूपुर शर्मा की टिप्पणी के बाद पश्चिम बंगाल के कई भागों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे. अधिकारी ने कहा कि शर्मा एमहर्स्ट स्ट्रीट और नारकेलडांगा थानों के अधिकारियों द्वारा जारी समन पर पेश होने में विफल रही हैं.

भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी मामले में लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. कोलकाता पुलिस ने उन्हें चार बार पेशी के लिए बुलाया था, लेकिन नहीं पहुंच पायीं, जिसके बाद उनके खिलाफ यह एक्शन लिया गया.

नूपुर शर्मा के खिलाफ बंगाल के दो थानों में मामला दर्ज

विवादित बयान के आरोप में पश्चिम बंगाल के अलग-अलग थानों में मामला दर्ज कराया गया है. उनके खिलाफ अमहर्स्ट स्ट्रीट और नारकेलडांगा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है, जिसके बाद पुलिस ने नूपुर शर्मा को समन जारी किया था. लेकिन भाजपा की निलंबित नेता नहीं पहुंच पायी. जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने यह कदम उठाया.

Also Read: नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर केमिस्ट की हत्या, गृह मंत्रालय ने NIA को सौंपी जांच की जिम्मेदारी

अधिकारियों ने क्या बताया

नूपुर शर्मा की टिप्पणी के बाद पश्चिम बंगाल के कई भागों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे. अधिकारी ने कहा कि शर्मा एमहर्स्ट स्ट्रीट और नारकेलडांगा थानों के अधिकारियों द्वारा जारी समन पर पेश होने में विफल रही हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा, कई बार समन जारी करने के बावजूद हमारे अधिकारियों के समक्ष पेश होने में विफल रहने के बाद नुपुर शर्मा के खिलाफ आज लुकआउट नोटिस जारी किया गया. उन्होंने बताया कि दोनों थानों की ओर से शर्मा को दो-दो बार समन जारी किया गया था.

नूपुर शर्मा ने बताया पेश न होने की वजह

नूपुर शर्मा के खिलाफ पिछले महीने दोनों थानों में मामला दर्ज होने के बाद समन जारी किये गए थे. शर्मा ने कोलकाता का दौरा करने के दौरान उन पर हमला होने की आशंका जताई थी और पुलिस अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए चार सप्ताह का समय मांगा था.

नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन

नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन बड़ गया है. झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल में जमकर हिंसा भी हुई. इधर विवादित बयान देने के आरोप में भाजपा ने नूपुर शर्मा पर कार्रवाई करते हुए पार्टी से निलंबित कर दिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel