27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lady Don Zikra: लेडी डॉन जिकरा पुलिस हिरासत में, हथियार लहराने का है शौक, कुणाल की हत्या के बाद दहशत का माहौल

Lady Don Zikra: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 वर्षीय लड़के की हत्या के मामले में गई 'लेडी डॉन' जिकरा को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया था. जहां से दो पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. लेडी डॉन का अपने इलाके में खौफ है. उसे हथियारों का शौक है. सोशल मीडिया में हथियार के साथ उसके कई वीडियो वायरल हैं.

Lady Don Zikra: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 वर्षीय लड़के की हत्या के सिलसिले में दिल्ली पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस के मुताबिक, जिक्रा के चचेरे भाई साहिल और दिलशाद ने लड़के कुणाल पर चाकुओं से हमला किया था. दोनों आरोपी अभी भी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पूछताछ के दौरान जिक्रा ने पुलिस को बताया कि उसके चचेरे भाई साहिल पर पिछले साल नवंबर में दो लड़कों लाला और शंभू ने हमला किया था, जो कुणाल के दोस्त थे. उस समय कुणाल भी मौजूद था, लेकिन चूंकि वह नाबालिग था, इसलिए उसका नाम एफआईआर में नहीं था.

वकील ने लेडी डॉन को बताया निर्दोश

‘लेडी डॉन’ जिकरा के वकील अब्दुल गफ्फार ने कहा, “अदालत ने दो दिनों के लिए पुलिस हिरासत मंजूर की है. पुलिस का आरोप है कि मेरी मुवक्किल जिकरा साजिश में शामिल थी और वही मास्टरमाइंड है…पुलिस ने उसे बिना किसी सबूत के गिरफ्तार कर लिया. हम अदालत में साबित करेंगे कि मेरी मुवक्किल निर्दोष है.”

न्यू सीलमपुर में 17 अप्रैल को हुई थी कुणाल की हत्या

पुलिस ने बताया कि न्यू सीलमपुर में गुरुवार 17 अप्रैल को शाम साढ़े सात बजे कुणाल की उसके घर से कुछ ही मीटर की दूरी पर हत्या कर दी गई थी. कुणाल पर उस समय हमला किया गया था जब वह अपने बीमार पिता के लिए चाय बनाने के वास्ते दूध खरीदने के लिए जा रहा था. कुणाल को निकट स्थित जेपीसी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों ने दावा किया कि जिस वक्त कुणाल की हत्या की गई, उस समय वहां पर जिकरा नामक महिला मौजूद थी, जिसे इलाके में ‘लेडी डॉन’ के रूप में जाना जाता है.

कौन है लेडी डॉन जिकरा?

मृतक की मां परवीन ने बताया, “जिकरा इलाके में पिस्तौल लेकर घूमती रहती थी. उसके चचेरे भाई साहिल के साथ एक घटना हुई थी, लेकिन मेरा बेटा इसमें शामिल नहीं था. फिर भी उन्होंने उसे मार डाल. उन्होंने उस पर कई बार बेरहमी से चाकू से वार किया.” जिकरा अपना खुद का गिरोह बनाना चाहती थी. वह जोया के जरिए हाशिम बाबा के करीब जाना चाहती थी और उसके मादक पदार्थ के धंधे में भी शामिल होना चाहती थी. हालांकि, जोया को गिरफ्तार किए जाने के बाद उसे झटका लगा. जिकरा ने सोशल मीडिया पर ऐसे बहुत सारे वीडियो साझा किए हैं, जिसमें वह हथियार लहराती हुई नजर आ रही है. उसके सोशल मीडिया पर 15,000 से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं. जिकरा कथित तौर पर एक गिरोह का नेतृत्व करती थी, जिसमें 10-12 युवक शामिल हैं.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel