21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Life Mission Scam: केरल के सीएम पिनाराई विजयन के अतिरिक्त निजी सचिव रवींद्रन से ED करेगी पूछताछ!

Life Mission Scam: केरल के मुख्यमंत्री विजयन के सबसे करीबी माने जाने वाले सीएम रवींद्रन की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. बताया जा रहा है कि जीवन मिशन रिश्वतखोरी मामले की जांच कर रहे ED के अधिकारी उनकी ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं.

Life Mission Scam: केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के कार्यालय से जुड़े सबसे शीर्ष अधिकारियों में से एक एम शिवशंकर अब सलाखों के पीछे हैं. वहीं, सीएम विजयन के सबसे करीबी माने जाने वाले सीएम रवींद्रन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं, क्योंकि जीवन मिशन रिश्वतखोरी मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी उनकी ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी केरल के सीएम पिनाराई विजयन के अतिरिक्त निजी सचिव सीएम रवींद्रन से पूछताछ कर सकती है.

पूछताछ के लिए तलब किए जाएंगे रवींद्रन!

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय केरल सरकार के लाइफ मिशन प्रोजेक्ट में वित्तीय गबन के आरोपों की जांच में पूछताछ के लिए सीएम पिनाराई विजयन के अतिरिक्त निजी सचिव सीएम रवींद्रन को तलब कर सकता है. बताते चलें कि लाइफ मिशन योजना के माध्यम से त्रिशूर जिले के वडक्कनचेरी में 140 परिवारों के लिए घर बनाने करार किया गया था. इस योजना के लिए 18.50 करोड़ रुपये में से 14.50 करोड़ रुपये रेड क्रीसेंट द्वारा संयुक्त अरब अमीरात वाणिज्य दूतावास के माध्यम से दिए गए हैं. अनुबंध में शेष राशि का उपयोग करके एक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र के निर्माण का उल्लेख किया गया है. UNITAC के प्रबंध निदेशक संतोष एपन ने बताया था कि स्वप्ना सुरेश सहित आरोपियों ने प्रोजेक्ट के लिए 4.48 करोड़ रुपये की रिश्वत ली थी. आरोपी स्वप्ना सुरेश और सरिथ पीएस ने आरोप लगाया कि इसमें शिवशंकर का हाथ है.

सभी घोटालों के पीछे मास्टरमाइंड हैं रवींद्रन: बीजेपी

बताते चलें कि जनवरी में सेवानिवृत्त हुए सीएम के पूर्व निजी सचिव एम शिवशंकर को इस मामले में उनकी कथित भूमिका के लिए मंगलवार रात गिरफ्तार किया गया था. ईडी ने लाइफ मिशन के पूर्व सीईओ यूवी जोस और शिवशंकर के चार्टर्ड अकाउंटेंट पी वेणुगोपाल के बयान दर्ज किए हैं. वहीं, केरल बीजेपी अध्यक्ष सुरेंद्रन ने आरोप लगाया कि अतिरिक्त निजी सचिव सीएम रवींद्रन सभी घोटालों के पीछे मास्टरमाइंड हैं. केरल सीएमओ के पूर्व प्रमुख सचिव एम शिवशंकर और लाइफ मिशन स्कैम मामले की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश के बीच चैट सामने आई है. उन्होंने आरोप लगाया कि चैट में रवींद्रन के नाम का भी जिक्र है.

Samir Kumar
Samir Kumar
More than 15 years of professional experience in the field of media industry after M.A. in Journalism From MCRPV Noida in 2005

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel