22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM मोदी की तरह आप भी ले सकते हैं जानवरों के साथ सेल्फी, जानें कैसे मिलेगा ऐसा मौका

PM Modi goes on lion safari at Gir Wildlife Sanctuary: पीएम मोदी ने आज वर्ल्ड वाइल्ड डे पर कुछ तस्वीरें शेयर की है. इस दौरान पीएम मोदी का अलग अंदाज देखने को मिला है.

PM Modi goes on lion safari at Gir Wildlife Sanctuary: सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के जूनागढ़ जिले स्थित गिर नेशनल पार्क और वाइल्डलाइफ सेंचुरी में ‘शेर सफारी’ का आनंद लिया. यह सफारी वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे के अवसर पर आयोजित की गई थी, जिसमें पीएम मोदी ने अपनी कैमरे के साथ वन्यजीवों की खूबसूरत तस्वीरें खींचीं. प्रधानमंत्री ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा करते हुए लिखा, “आज सुबह, वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे के मौके पर मैंने गिर में सफारी पर जाने का आनंद लिया. गिर, जो हम सभी जानते हैं, एशियाई शेरों का घर है.”

इस सफारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेरों और शेरनियों की मनमोहक सुंदरता को कैमरे में कैद किया. गिर वाइल्डलाइफ सेंचुरी एशियाई शेरों का बड़ा अभयारण्य है और इसे दुनियाभर में शेर सफारी के लिए प्रसिद्ध माना जाता है. पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में शेर और शेरनियों की तस्वीरें शेयर की और लिखा, “गिर में शेर और शेरनी. आज सुबह मैंने कुछ फोटोग्राफी करने की कोशिश की.”

यह भी पढ़ें.. Photo: तेंदुए और शेर के साथ दिखा पीएम मोदी का अनोखा अंदाज, आप भी उठाएं लुत्फ

आप भी ले सकते हैं सेल्फ़ी

यह क्षेत्र वाइल्डलाइफ प्रेमियों और फोटोग्राफरों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है, जहां वे शेरों और अन्य जंगली जानवरों की हलचल को नजदीक से देख सकते हैं। गिर वाइल्डलाइफ सेंचुरी में शेर सफारी के दौरान, शेरों के साथ सेल्फी लेने का एक खास तरीका है, क्योंकि यहां पिंजरे और ग्लास संरचनाएं बनी होती हैं, जिनके जरिए आप इन शानदार जानवरों के साथ सुरक्षित रूप से सेल्फी ले सकते हैं.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें: Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त

यह भी पढ़ें.. यूपी विधानसभा में किसने मारी पान की पिचकारी? Video देखकर भड़के स्पीकर

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel