25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

List Of PM Modi Awards: PM मोदी को इन मुस्लिम देशों में मिल चुका है सर्वोच्च नागरिक सम्मान, जानें इसके बारे में

List Of PM Modi Awards: पीएम मोदी को अब तक कई देशों में बड़े अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है लेकिन सबसे रोचक बात यह है कि उन देशों में बहुत सारे मुस्लिम देश भी शामिल हैं.

List Of PM Modi Awards: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई देशों में सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा जा चुका है. अब तक पीएम मोदी को कुल 20 अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड मिल चुका है. सबसे हैरानी की बात ये है कि पीएम मोदी को कई मुस्लिम देशों में भी यह सम्मान मिला है. हाल ही में पीएम मोदी कुवैत के दौरे पर थे जहां उनको कुवैत का सबसे बड़ा सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया. रूस से लेकर अमेरिका पीएम मोदी ने जिस भी देश की यात्रा की है वहां उनकी लोकप्रियता देखी गई है.

कई मुस्लिम देशों में मिल चुका है पीएम मोदी को सम्मान(List Of PM Modi Awards)

पीएम मोदी को साल 2016 में अफगानिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिला था. इस पुरस्कार का नाम अमीर अमानुल्लाह खान पुरस्कार था. इसके अलावा पीएम मोदी साल 2018 में फिलिस्तीन दौरे पर गए थे जहां उन्हें ग्रैंड कॉलर ऑफ फिलिस्तीन पुरस्कार से नवाजा गया था. पीएम मोदी को 2016 के सऊदी अरब के यात्रा के दौरान वहां के सबसे बड़े सम्मान ‘किंग अब्दुल अजीज सैश’ से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा, संयुक्त अरब अमीरात, मालदीव, बहरीन जैसे देशों में पीएम मोदी का डंका बज चुका है.

पीएम मोदी को कुवैत में मिला सर्वोच्च नागरिक सम्मान, देखें वीडियो

यह भी पढ़े.. PM Modi Kuwait Visit : कुवैत में पीएम मोदी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

कई अन्य देशों में भी मिला है पीएम मोदी को सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस का ऑर्डर ऑफ एंड्रयू द एपोस्टल सम्मान से 2019 में नवाजा गया था. इसके साथ ही पीएम मोदी को अमेरिका में साल 2020 में ट्रंप सरकार ने दो अर्वाड यूनाइटेड आर्ड फोर्सेस अर्वाड और लीजन ऑफ मेरिट पुरस्कार भी मिला है. फ़्रांस का ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर, मिस्त्र का ऑर्डर ऑफ नाइल सम्मान भी मिल चुका है. विपक्ष भले पीएम मोदी पर कई आरोप लगाया लेकिन पिछले सालों में भारत और पीएम मोदी की लोकप्रियता काफी बढ़ी है.

यह भी पढ़े.. PM Modi Kuwait Visit: कुवैत में है भारतीयों का दबदबा, इस देश की करेंसी है सबसे मजबूत

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel