28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

LOC Tension: चौथे दिन भी भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब, भारत के एक्शन से थर्राया दुश्मन

LOC Tension: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट साफ नजर आ रही है. 26 निर्दोष लोगों की जान लेने वाले इस हमले के बाद भारत सरकार ने कड़े रुख के संकेत दिए हैं. जिससे पाकिस्तान घबरा गया है. इसी डर में वह लगातार नियंत्रण रेखा (LoC) पर संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है. बीते चार रातों से कुपवाड़ा और पुंछ सेक्टर में पाक सेना की ओर से बिना उकसावे के फायरिंग की गई, जिसका भारतीय सेना ने हर बार मुंहतोड़ जवाब दिया.

LOC Tension:  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने न सिर्फ पूरे देश को झकझोर कर रख दिया बल्कि पाकिस्तान की नींद भी उड़ा दी है. 26 मासूम नागरिकों की शहादत के बाद भारत सरकार की सख्त प्रतिक्रिया ने पाकिस्तान को डरा दिया है. इसी डर और दबाव के चलते पाकिस्तान अब नियंत्रण रेखा (LoC) पर लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है. जिससे उसकी बौखलाहट और कायराना हरकतें उजागर हो रही हैं.

लगातार चार रातों से LoC पर फायरिंग

पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के 24 से 27 अप्रैल 2025 तक लगातार चार रातों से जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा और पुंछ सेक्टर में LOC के उस पार से छोटे हथियारों से गोलीबारी की. 27-28 अप्रैल की रात को हुई फायरिंग इस सिलसिले की ताजा घटना है. रामपुर और तुतमारी गली सेक्टर में भी इसी तरह की कार्रवाई की गई, लेकिन भारतीय सेना ने हर बार उसका मुंहतोड़ जवाब दिया.

भारत के जवाबी एक्शन का डर

पाकिस्तान जानता है कि पहलगाम हमले के बाद भारत चुप नहीं बैठेगा. उसे डर है कि इस बार भारत कोई बालाकोट या पुलवामा से भी बड़ा जवाबी ऑपरेशन कर सकता है. इसी डर में वह LOC पर तनाव बढ़ा कर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन भारत की रणनीति स्पष्ट है आतंक का अंत हर हाल में किया जाएगा.

भारत ने दिए पाकिस्तान को कई बड़े झटके

  • सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया गया.
  • एकीकृत चेक पोस्ट अटारी को बंद कर दिया गया.
  • सार्क वीजा छूट योजना के तहत पाक नागरिकों की भारत यात्रा पर रोक लगाई गई.
  • भारत में मौजूद पाक नागरिकों को देश छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया.
Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel