LOC Video : पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के चार सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलाबारी की. इसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. नियंत्रण रेखा के पास के गांवों का वीडियो सामने आया है. इसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि गांव के लोग डरे हुए हैं. सड़क सुनसान है. लोग घर के बाहर निकलकर जमा हैं. दुकानें बंद हैं. देखें वीडियो.
#WATCH | Jammu and Kashmir: Visuals from villages along LoC
— ANI (@ANI) May 8, 2025
Pakistan has resorted to artillery shelling on civilian areas after the Indian Army hit nine terror hotbeds in Pakistan on the intervening night of 6-7 May pic.twitter.com/1p4DxOrJZk
भारतीय सेना ने पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत द्वारा मिसाइल हमला किए जाने के बाद, बुधवार को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती गांवों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी और मोर्टार दागे. अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार को सीमा पार से हमलों की तीव्रता कम रही और यह चार सेक्टर—कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर—तक सीमित रही. जम्मू में एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सात और आठ मई की दरम्यानी रात पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर छोटे हथियारों और तोपों का इस्तेमाल करते हुए बिना किसी उकसावे के हमला किया गया. भारतीय सेना ने भी इसका करारा जवाब दिया. हालांकि, अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस घटनाक्रम से सीमा पर तनाव और अधिक बढ़ गया है.
लांस नायक दिनेश कुमार शहीद
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू में सबसे ज्यादा प्रभावित पुंछ सेक्टर में बुधवार को हुई भीषण गोलेबारी में 13 लोगों की मौत हो गई थी, लेकिन रात में स्थिति सामान्य रही. हालात के मद्देनजर सीमावर्ती इलाके के सैकड़ों निवासी पहले ही सुरक्षित क्षेत्रों में चले गए हैं. पाकिस्तानी गोलेबारी में मारे गए 13 लोगों में ‘5-फील्ड रेजिमेंट’ के लांस नायक दिनेश कुमार भी शामिल हैं. सेना ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जनरल ऑफिसर कमांडिंग और व्हाइट नाइट कोर के सभी स्तर के अधिकारी व जवान रेजिमेंट के लांस नायक दिनेश कुमार के बलिदान को सलाम करते हैं, जिन्होंने सात मई को पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी के दौरान अपने प्राण न्योछावर कर दिए. हम पुंछ सेक्टर में निर्दोष नागरिकों पर लक्षित हमलों के सभी पीड़ितों के साथ एकजुटता से खड़े हैं.’’