21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lockdown In Rajasthan: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच लग गया लॉकडाउन, लोगों को घर में रहने की हिदायत

Lockdown In Rajasthan: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच, राजस्थान के सीमावर्ती जिलों बाड़मेर और जैसलमेर में सुरक्षा के मद्देनजर लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. पाकिस्तान द्वारा की जा रही लगातार ड्रोन गतिविधियों और संदिग्ध हमलों के बाद यह एहतियाती कदम उठाया गया है. जिलाधिकारी टीना डाबी ने नागरिकों से घरों में रहने की अपील की है.

Lockdown In Rajasthan: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच, राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर और जैसलमेर में पाकिस्तान द्वारा ड्रोन हमलों की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर, स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा उपायों के तहत लॉकडाउन लागू किया है.

बाड़मेर और जैसलमेर में सुरक्षा कड़ी

पिछले कुछ दिनों में बाड़मेर और जैसलमेर में पाकिस्तान के ड्रोन हमलों की कोशिशें सामने आई हैं. जैसलमेर में आसमान में 2 से 3 ड्रोन जैसे विमान देखे गए, जबकि बाड़मेर में तेज धमाकों और सायरन की आवाजें सुनाई दीं. इन घटनाओं के मद्देनजर, बाड़मेर के जिलाधिकारी टीना डाबी ने नागरिकों से घरों में रहने की अपील की है.

भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान की ओर से की गई इन नापाक हरकतों का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को समय रहते नष्ट कर दिया. इसके अतिरिक्त, भारतीय सेना ने पाकिस्तान के चार एयरबेस पर हमला कर उसे बड़ा नुकसान पहुंचाया है. सुरक्षा कारणों से बाड़मेर और जैसलमेर में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की गई है. साथ ही, स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बलों द्वारा गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है.

पाक की सेना अपने सैनिकों को भेज रही है सीमावर्ती इलाकों में

डार के बयान से पहले भारत के विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. भारत और पाकिस्तान द्वारा एक-दूसरे के सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले जारी रखने के बीच भारत ने कहा कि पाक की सेना अपने सैनिकों को सीमावर्ती इलाकों में भेज रही है. इस वजह से संघर्ष खतरनाक रूप से बढ़ रहा है.

यह भी पढ़ें : S-400 : एस-400 को लेकर पाकिस्तान फैला रहा है झूठ, सेना ने कहा– पाक सेना को पहुंचा है बहुत नुकसान

यह भी पढ़ें : India Pakistan War : पाकिस्तान ने टेके घुटने! कहा– तनाव कम करेंगे लेकिन…

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel