30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lok Sabha में कांग्रेस सांसद की अजीब मांग, शादियों में अधिकतम 50 बाराती और 11 पकवान हों, सरकार बनाए कानून

Lok Sabha News कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल ने लोकसभा में केंद्र सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि शादियों में अधिकतम 50 बाराती और 11 पकवान की बाध्यता सुनिश्चित की जानी चाहिए.

Lok Sabha News कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल ने बुधवार को लोकसभा में अजब-गजब मांग की है. सांसद जसबीर सिंह ने केंद्र सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि शादियों में अधिकतम 50 बाराती और 11 पकवान की बाध्यता सुनिश्चित की जानी चाहिए. सरकार को इसके लिए कानून बनाने पर विचार करना चाहिए.

शादियों में 50 से ज्यादा लोग और 11 से ज्यादा व्यंजन नहीं हों

कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह ने सदन में शून्यकाल (Zero Hour in Parliament) के दौरान यह मांग उठाई. जसबीर गिल ने सदन में अपनी बात रखते हुए कहा कि हमारे देश में शादियों (Marriage Ceremony) में बहुत खर्च होता है, बहुत सारे लोग बुलाए जाते हैं और कई तरह के पकवान बनते हैं. उन्होंने सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि अब कानून (Law For Marriage Function) बनाना चाहिए कि शादियों () में 50 से ज्यादा बाराती नहीं हों, लड़की वालों की तरफ से भी 50 से ज्यादा लोग नहीं हों और 11 से ज्यादा व्यंजन नहीं हों.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बोले- यह कानून से नहीं..

सांसद जसबीर गिल (Lok Sabha Congress MP Jasbir Singh Gill) ने कहा कि पड़ोसी देश में पाकिस्तान में ऐसा कानून बना है और यहां भी यह कानून बनाने की जरूरत है. इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि यह कानून से नहीं, बल्कि अपनी इच्छा शक्ति से होगा. सांसद खुद ऐसा करने लग जाएं तो पूरा देश भी ऐसा कर लेगा. बता दें कि संसद की कार्रवाई के दौरान संसद में शून्यकाल या प्रश्नकाल संसद की कार्यवाही के दौरान एक हिस्सा होता है. संसद (Sansad) के दोनों सदनों में यह टाइम अलग अलग होता है. अगर लोकसभा की बात करें तो लोकसभा की कार्यवाही में पहला घंटा 11 से 12 बजे प्रश्नकाल कहा जाता है. प्रश्नकाल के दौरान संसद के सदस्य प्रशासन और सरकार के कार्यकलापों के प्रत्येक पहलू पर सवाल पूछते हैं. उसका फिर जवाब दिया जाता है.

Also Read: Pakistan News: इमरान खान छोड़ेंगे कुर्सी? राष्ट्र को करेंगे संबोधित, MQM के दो मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel