27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौन हैं वो लोग जिन्होंने सदन में मचा दिया कोहराम, तस्वीरों में देखिए कैसा था खौफनाक मंजर

नया संसद भवन बना तो इसमें सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया. कहा गया कि चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच परिंदा भी पर नहीं मार सकता. लेकिन शीत सत्र के दौरान न सिर्फ सुरक्षा तार-तार हुई, बल्कि दो शख्स दर्शक दीर्घा से सदन के अंदर कूद गये और स्प्रे से पूरे सदन को धुआं-धुआं कर दिया.

Undefined
कौन हैं वो लोग जिन्होंने सदन में मचा दिया कोहराम, तस्वीरों में देखिए कैसा था खौफनाक मंजर 11

Lok Sabha Security Breach: नया संसद भवन बना तो इसमें सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया. कहा गया कि चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच परिंदा भी पर नहीं मार सकता. लेकिन शीत सत्र के दौरान न सिर्फ सुरक्षा तार-तार हुई, बल्कि दो शख्स दर्शक दीर्घा से सदन के अंदर कूद गये और स्प्रे से पूरे सदन को धुआं-धुआं कर दिया. हाई सिक्योरिटी से लैस संसद की सुरक्षा में चूक से पूरा देश स्तब्ध है. हालांकि घटना के तुरंत बाद दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है.

Undefined
कौन हैं वो लोग जिन्होंने सदन में मचा दिया कोहराम, तस्वीरों में देखिए कैसा था खौफनाक मंजर 12

सदन के अंदर दो आरोपी इधर से उधर स्प्रे फैलाते हुए कूद रहे थे तो सदन के बाहर भी दो लोग हंगामा और नारेबाजी करते नजर आये. बताया जा रहा है चारों आरोपी एक दूसरे से परिचित हैं. सदन के अंदर और सदन के बाहर चारों आरोपियों ने पीला स्प्रे से धुआं-धुआं कर दिया. बताया जा रहा है कि चारों आरोपियों के नाम सागर, मनोरंजन,नीलम और अमोल है.

Undefined
कौन हैं वो लोग जिन्होंने सदन में मचा दिया कोहराम, तस्वीरों में देखिए कैसा था खौफनाक मंजर 13

दोनों आरोपियों की हरकत से सदन में अचानक से खौफ वाला माहौल हो गया. सांसद इधर उधर भागने लगे. वहीं घटना को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि लोकसभा अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है, वहीं इस बारे में दिल्ली पुलिस को भी निर्देश दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों ने जो धुआं सदन में फैलाया था वो साधारण था प्रारंभिक जांच से इस बात का पता चला है. यह सब सिर्फ सनसनी फैलाने के लिए किया गया था.

Undefined
कौन हैं वो लोग जिन्होंने सदन में मचा दिया कोहराम, तस्वीरों में देखिए कैसा था खौफनाक मंजर 14

ओम बिरला ने कहा कि सदन में कूदने वाले दोनों लोगों को पकड़ कर उनके पास से सारी सामग्री जब्त कर ली गई. सदन में शून्यकाल के दौरान दर्शक दीर्घा से दो शख्स सदन में कूदे. इनमें से एक व्यक्ति एक मेज से अगली मेज पर तेजी से कूदते हुए आगे की ओर भाग रहा था. सुरक्षाकर्मियों और कुछ सांसदों ने उसे घेर लिया. बाद में दोनों को पकड़ लिया गया. दोनों आरोपियों को पिटाई भी की गई.

Undefined
कौन हैं वो लोग जिन्होंने सदन में मचा दिया कोहराम, तस्वीरों में देखिए कैसा था खौफनाक मंजर 15

दिल्ली पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से मनोरंजन कर्नाटक का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि वो पेशे से ऑटो ड्राइवर है. जबकि सागर शर्मा यूपी का रहने वाला है. इधर, संसद के बाहर गिरफ्तार की गई नीलम हरियाणा के जींद की रहने वाली है. जबकि, अमोल शिंदे महाराष्ट्र के लातूर का रहने वाला है. सभी साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. इन्होंने मिलकर संसद में स्मोक स्टिक जलाने की साजिश रची थी.

Undefined
कौन हैं वो लोग जिन्होंने सदन में मचा दिया कोहराम, तस्वीरों में देखिए कैसा था खौफनाक मंजर 16

दिल्ली पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में प्रारंभिक जांच कर रही है. वहीं, आरोपियों का कहना है कि वो किसी संगठन से नहीं जुड़े हैं. वो खुद संसद पहुंचे हैं. बता दें, घटना के बाद इसकी जांच और पूछताछ के लिए पुलिस विशेष टीम बना रही है.

Undefined
कौन हैं वो लोग जिन्होंने सदन में मचा दिया कोहराम, तस्वीरों में देखिए कैसा था खौफनाक मंजर 17

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन के भीतर दो लोगों के कूदने की घटना को गंभीर करार देते हुए बुधवार को कहा कि इसकी उच्च स्तरीय जांच की जा रही है जिसके निष्कर्ष के आधार पर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने सदन में यह भी कहा कि संसद की सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक समीक्षा होगी तथा सभी दलों के नेताओं से विचार-विमर्श करने के बाद सुरक्षा व्यवस्था में जरूरी सुधार भी किए जाएंगे.

Undefined
कौन हैं वो लोग जिन्होंने सदन में मचा दिया कोहराम, तस्वीरों में देखिए कैसा था खौफनाक मंजर 18

वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लोकसभा में कूदने वाले दोनों आरोपियों को रोकने और दबोचने में मुस्तैदी एवं निडरता दिखाने के लिए सांसदों, सुरक्षाकर्मियों एवं कर्मचारियों की सराहना की है. अगले दिन यानी गुरुवार 11 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी है.

Undefined
कौन हैं वो लोग जिन्होंने सदन में मचा दिया कोहराम, तस्वीरों में देखिए कैसा था खौफनाक मंजर 19

बिरला ने लोकसभा में सदस्यों से कहा कि आज की घटना हम सबके लिए चिंता का विषय है. यह काफी गंभीर मामला है. उन्होंने कहा कि आज के दिन ही 2001 में इसी तरह से हमारे केंद्रीय सुरक्षा बल, संसद सुरक्षा बल, अन्य लोगों ने उस हमले को विफल किया था. आज घटना को विफल करने के लिए हमने जो सामूहिक प्रयास किया है उसके लिए सदन को बधाई देता हूं.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel