28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लखनऊ का बैंक लूटने बिहार से यूपी पहुंचे 26 साल के लड़के, पुलिस ने मार गिराया

Lucknow Bank Robbery : लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक की चिनहट शाखा में लूट मामले में पुलिस ने बिहार के रहने वाले सोबिंद कुमार को ढेर कर दिया. यूपी पुलिस ने बताया कि लूट में शामिल दो आरोपी मुठभेड़ में मारे गए हैं.

Lucknow Bank Robbery : लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक की चिनहट शाखा में हुई लूट के बाद पुलिस एक्शन में नजर आई. मामले में कथित रूप से संलिप्त दो अपराधी लखनऊ और गाजीपुर पुलिस के साथ अलग-अलग मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं. पुलिस ने बताया कि लखनऊ में किसान पथ के पास पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में सोबिंद कुमार (26) मारा गया है. वहीं, एक अलग मुठभेड़ में गाजीपुर पुलिस और स्वाट (स्पेशल विपंस एंड टैक्टिस) निगरानी टीम ने सनी दयाल (26) को ढेर कर दिया.

लखनऊ के चिनहट के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) राधा रमण सिंह ने बताया कि बिहार का मूल निवासी सोबिंद कुमार, बैंक लूट में वांटेड में से एक था. सोमवार को पुलिस ने सूचना के आधार पर चिनहट इलाके के लौलाई गांव के पास दो गाड़ियों को रोका. संदिग्धों में से एक ने पुलिस टीम पर गोली चला दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. सिंह ने बताया कि गोली लगने से सोबिंद कुमार की मौत हो गई.

बिहार की सीमा पर रोकने की कोशिश की गई बदमाशों को

लखनऊ लूट मामले में डीजीपी प्रशांत कुमार ने बयान जारी किया है. इसके अनुसार मंगलवार को गाजीपुर जिले की स्वाट निगरानी टीम और थाना गहमर पुलिस की ज्वाइंट टीम ने 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी दयाल को मुठभेड़ में मार गिराया. उसके पास से एक पिस्तौल और 35,500 रुपये बरामद किए गए. बारा पुलिस चौकी के पास नियमित जांच के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को रोकने की कोशिश की गई. संदिग्धों ने बिहार सीमा की ओर भागने की कोशिश की. पीछा करने पर संदिग्धों को कुतुबपुर के पास रोका गया, जहां उन्होंने अपनी गाड़ी छोड़ दी. पुलिस पर गोलियां चलाने लगे.

Read Also : बिहार में 45 लाख रुपये की ठगी, लखनऊ से गिरफ्तार हुई महिला आरोपी की कहानी

डीजीपी ने कहा, ‘‘जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से सनी दयाल गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं दूसरा संदिग्ध फरार हो गया. सनी को अस्पताल ले जाया गया. उसे बाद में गाजीपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.’’

लूट के बाद फरार हो गए थे चार अपराधी

इंडियन ओवरसीज बैंक की चिनहट शाखा में रविवार को लूट का मामला सामने आया था. मैनेजर संदीप सिंह ने बताया कि अपराधी बगल के खाली जमीन की तरफ से दीवार तोड़कर बैंक में घुसे. करीब 40 लॉकर से सामान लूटकर ले गए. सोमवार को पुलिस ने लूट में शामिल तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. इनकी पहचान अरविंद कुमार (घायल), बलराम और कैलाश के रूप में हुई. ये सभी बिहार के रहने वाले हैं. उन्हें लौलाई गांव के पास से पकड़ा गया. सोबिंद कुमार, सन्नी दयाल, मिथुन कुमार और विपिन कुमार वर्मा सहित चार साथी लूट के बाद फरार हो गए थे.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel