26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल गांधी को लखनऊ कोर्ट का समन, सेना पर टिप्पणी से जुड़ा है मामला

Lucknow Court Summon Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 2022 में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान भारतीय सेना पर की गई कथित विवादित टिप्पणी के मामले में लखनऊ एमपी-एमएलए कोर्ट ने समन जारी किया है.

Lucknow Court Summon Rahul Gandhi: राहुल गांधी एक बार फिर अपने बयानों के कारण विवादों में घिर गए हैं. 2022 में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान भारतीय सेना को लेकर दिए गए कथित विवादित बयान पर लखनऊ की एक अदालत ने उन्हें समन जारी किया है. यह मामला भारतीय सेना पर उनकी टिप्पणी से जुड़ा हुआ है, जिसे लेकर पूर्व बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई 24 मार्च को निर्धारित की है, जिसमें राहुल गांधी को लखनऊ एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होना होगा. यह अदालत खासतौर पर सांसदों और विधायकों से जुड़े मामलों की सुनवाई करती है.

राहुल गांधी ने कथित तौर पर दिसंबर 2022 में अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान यह कहा था कि “चीनी सैनिक अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना के जवानों को पीट रहे हैं.” उनका यह बयान केंद्र सरकार की नीतियों और वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन की गतिविधियों पर सवाल उठाने के संदर्भ में था. हालांकि, उनकी इस टिप्पणी पर काफी विवाद हुआ और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इसे राष्ट्रविरोधी बताया. भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी और उनके परिवार पर चीन से वित्तीय सहायता और आतिथ्य लेने के आरोप भी लगाए, जिसका उन्होंने विरोध किया. बावजूद इसके, राहुल गांधी ने चीन से जुड़े मुद्दों पर सरकार को लगातार घेरना जारी रखा.

यह भी पढ़ें: तगड़ा झटका जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी को प्रधानमंत्री पद से हटाना चाहता था अमेरिका, बहुत बड़ा खुलासा

यह पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी अपने बयानों को लेकर कानूनी संकट में फंसे हैं. इससे पहले मार्च 2023 में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरनेम को लेकर की गई टिप्पणी के चलते उन्हें गुजरात की एक अदालत ने दोषी ठहराया था. इस मामले में उन्हें दो साल की सजा सुनाई गई थी, जिसके कारण उन्हें कुछ समय के लिए संसद से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. हालांकि, बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सजा पर रोक लगाते हुए उन्हें राहत दी. शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि अगर उन्हें एक दिन भी कम सजा मिली होती, तो वह संसद सदस्यता के अयोग्य नहीं ठहराए जाते. अब लखनऊ एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहे मानहानि मामले में उनकी अगली सुनवाई 24 मार्च को होगी. इस कानूनी कार्रवाई से यह साफ है कि उनके बयानों पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.

यह भी पढ़ें: आज स्कूल-बैंक और मांस-शराब की दुकानें बंंद, जानें कारण 

यह भी पढ़ें: अगले 48 घंटे 7 राज्यों में भारी बारिश-आंधी और तूफान का हाई अलर्ट

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel