23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोबाइल से वीडियो बनाकर दी वायरल करने की धमकी! कोलकाता सामूहिक दुष्कर्म मामले में आया दिल दहलाने वाला सच

Kolkata Case: साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज के अंदर एक छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले के आरोपियों को कोर्ट ने 1 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक कॉलेज कैंपस में 25 जून की रात छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी. तीनों आरोपी में से एक कॉलेज का पूर्व छात्र है जबकि दो मौजूदा छात्र हैं.

Kolkata Case: कोलकाता के लॉ कॉलेज सामूहिक दुष्कर्म की घटना किसी से पूरा देश उबल रहा है. घटना के तीन आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. कोर्ट ने 1 जुलाई तक तीनों आरोपियों को पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक छात्रा के साथ संस्थान के भीतर कथित तौर पर एक पूर्व छात्र ने दुष्कर्म किया. वहीं दो वरिष्ठ छात्रों ने इस अपराध में मुख्य आरोपी की सहायता की. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता का गोपनीय बयान भी प्रस्तुत की गई.

कॉलेज का ही छात्र रहा है मुख्य आरोपी

कॉलेज के सूत्रों ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म की घटना का मुख्य आरोपी कॉलेज का पूर्व छात्र है. सबसे बड़ी बात कि मुख्य आरोपी अलीपुर पुलिस एवं सत्र न्यायालय में आपराधिक मामलों का वकील है. पुलिस ने यह भी बताया दो अन्य आरोपी संस्थान के मौजूदा छात्र हैं और पीड़िता के सीनियर हैं. कॉलेज प्रशासन ने बताया कि मुख्य आरोपी को हाल में 45 दिनों की अनुबंध अवधि के लिए संस्थान में अस्थायी गैर-शिक्षण कर्मचारी के रूप में नियुक्त किया गया था. मुख्य आरोपी के सोशल मीडिया हैंडल से पता चला है कि वह कॉलेज की तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद इकाई का पूर्व अध्यक्ष और तृणमूल कांग्रेस के छात्र संगठन की दक्षिण कोलकाता शाखा का संगठन सचिव है.

गार्ड के कमरे में किया दुष्कर्म

पुलिस ने बताया कि कथित सामूहिक दुष्कर्म और उत्पीड़न की यह घटना 25 जून की शाम को कॉलेज के छात्र संघ कार्यालय के बगल में ग्राउंड फ्लोर पर एक गार्ड के कमरे के अंदर हुई. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पीड़िता कुछ लोगों के बुलाए जाने के बाद कुछ शैक्षणिक फॉर्म भरने के लिए दोपहर बाद कॉलेज पहुंची थी. पुलिस अधिकारी ने कहा ‘‘ कस्बा पुलिस थाने में गुरुवार को दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार आरोपियों ने छात्रा को वहीं रुकने को कहा. शाम को छात्रा को कथित तौर पर कॉलेज के भूतल पर स्थित कमरे में ले जाया गया और आरोपियों ने रात करीब 10 बजे तक उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने कमरा सील कर दिया है. फॉरेंसिक विशेषज्ञ सबूत इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं.

पीड़िता का बनाया गया वीडियो

पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि सामूहिक दुष्कर्म के दौरान उसका वीडियो भी बनाया गया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़िता ने आरोप लगाया है कि तीनों आरोपियों ने मोबाइल फुटेज अपने पास रख ली थी और धमकी दी थी कि अगर उसने घटना के बारे में किसी से बात की तो वे इसे इंटरनेट पर डाल कर वायरल कर देंगे. घटना के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं और उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने कहा ‘‘हम इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या वीडियो फुटेज को अन्य नंबर पर भी भेजा गया था.’’

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel