25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MP Political Crisis: ‘कांग्रेस नहीं, भाजपा नर्वस’, कांग्रेस का दावा-कई BJP विधायक संपर्क में

madhya pradesh crisis: कांग्रेस का दावा है कि भाजपा के कई विधायक उनके संपर्क में हैं. आपको बता दें कि राज्यपाल लालजी टंडन ने कमलनाथ को पत्र लिखकर 16 मार्च से शुरू हो रहे विधानसभा के सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के तुरंत बाद विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने का निर्देश दिया है.

madhya pradesh crisis: मध्यप्रदेश भाजपा विधायक दल ने 16 मार्च से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान सदन में अनिवार्य रुप से उपस्थित रहने और विश्वास मत के दौरान पार्टी के पक्ष में मतदान करने का व्हिप अपने विधायकों को जारी किया है. भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक नरोत्तम मिश्रा ने पार्टी विधायकों को रविवार को व्हिप जारी किया.

विधायकों से 16 मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र में अनिवार्य तौर पर उपस्थित रहने और सरकार के शक्ति परीक्षण में भाजपा के पक्ष में मतदान करने का व्हिप जारी किया है. मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से चल रही सियासी उथल पुथल को देखते हुए भाजपा ने अपने विधायकों को एकजुट रखने के उद्देश्य से वर्तमान में हरियाणा के गुरुग्राम के एक होटल में रखा है.

राज्यपाल का पत्र

प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने शनिवार देर रात कमलनाथ को पत्र लिखकर 16 मार्च से शुरू हो रहे विधानसभा के सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के तुरंत बाद विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने का निर्देश दिया है. राजभवन के सूत्रों ने बताया कि शनिवार आधी रात के आसपास राज्यपाल द्वारा यह पत्र मुख्यमंत्री को भेजा गया.

भाजपा विधायक कांग्रेस के संपर्क में

इधर, मध्य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने दावा किया है कि सभी विधायक पार्टी के साथ हैं, सिर्फ 6 विधायक सरकार में कम हुए हैं. कमलनाथ सरकार के पास बहुमत का आंकड़ा है. कांग्रेस के 6 विधायकों के इस्तीफे स्वीकार करने के बाद भी 121 से ज्यादा विधायक हमें विश्वास प्रस्ताव पर मतदान में समर्थन करेंगे. आगे उन्होंने कहा कि भाजपा पक्ष के 6-7 विधायक भी कमलनाथ को समर्थन देंगे. हमें पूरा भरोसा है कि हम सदन में बहुमत साबित करेंगे.

कांग्रेस नहीं, भाजपा नर्वस

मध्यप्रदेश में राजनीतिक संकट के बीच बुधवार को जयपुर पहुंचे कांग्रेस के विधायक रविवार सुबह भोपाल लाये गये. जयपुर हवाई अड्डा पर कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता हरीश रावत भी इन विधायकों के साथ नजर आये. जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के दो रिसॉर्ट में रूके करीब 90 कांग्रेस विधायक रविवार सुबह जयपुर हवाई अड्डा पहुंचे जहां से वे विमान से भोपाल पहुंचे. रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सोमवार को फ्लोर टेस्ट के लिए पार्टी तैयार है और उन्हें जीत का भरोसा है. कांग्रेस नहीं, भाजपा नर्वस है. उन्होंने दावा किया है कि बागी विधायक भी उनके संपर्क में हैं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel