22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मध्य प्रदेश : इंदौर के सांसद का खंडवा में कटा चालान, जानें कितने रुपये की लगी फाइन

Khandwa Police Fines Indore MP: खंडवा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को होने वाले लोकसभा उपचुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू है.

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर के सांसद का सोमवार को चालान कट गया. खंडवा में मोटर यान नियमों के उल्लंघन पर यातायात पुलिस ने इंदौर के सांसद शंकर लालवानी पर 1500 रुपये का जुर्माना लगाया गया. शंकर लालवानी लोकसभा के सदस्य हैं.

खंडवा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को होने वाले लोकसभा उपचुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू है. यातायात पुलिस के खंडवा में तैनात सूबेदार (उपनिरीक्षक स्तर का पुलिस अधिकारी) देवेंद्र सिंह परिहार ने फोन पर सांसद का चालान काटे जाने की जानकारी दी.

देवेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि हमने खंडवा शहर के मुख्य वाणिज्यिक क्षेत्र बॉम्बे बाजार में खड़ी एक गाड़ी देखी, जिसमें हूटर और अलग से नट से कसी हुई विस्तारित नेमप्लेट लगी थी. इस पर ‘सांसद इंदौर’ लिखा था. गाड़ी में इस तरह की नेमप्लेट और हूटर लगाना मोटर यान नियमों का उल्लंघन है.

उन्होंने बताया कि इस उल्लंघन पर अलग-अलग कानूनी प्रावधानों के तहत इंदौर सांसद के ड्राइवर से कुल 1,500 रुपये का जुर्माना मौके पर ही वसूला गया. चश्मदीदों के मुताबिक, यातायात पुलिस ने इंदौर के सांसद की गाड़ी के एक टायर में ताला जड़ दिया और चालान की रकम भरे जाने के बाद ही इसे खोला गया.

चश्मदीदों ने यह भी बताया कि यातायात पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान लालवानी अपनी गाड़ी में नहीं थे और बाद में वह मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति के पीछे बैठकर मौके से तुरंत रवाना हो गये.

भाजपा सूत्रों के मुताबिक, लालवानी आसन्न लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर पार्टी की गतिविधियों में शामिल होने खंडवा गये थे. उनकी गाड़ी पर यातायात पुलिस की चालानी कार्रवाई को लेकर उनसे संपर्क की कोशिश की गयी, लेकिन उनकी प्रतिक्रिया फिलहाल नहीं मिल सकी है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel