26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhya Pradesh: रीवा में दो महिलाओं को जिंदा गाड़ा, ससुर और भजीते ने की हैवानियत, डंपर चालक गिरफ्तार

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के रीवा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. सड़क निर्माण का विरोध करने पर दो महिलाओं को जिंदा गाड़ दिया गया. हालांकि समय रहते लोगों ने दोनों महिलाओं को बचा लिया.

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के रीवा में कुछ हैवानों ने जमीन विवाद में हैवानियत की सीमा पार कर दी. निजी जमीन पर जबरन सड़क निर्माण का विरोध करने पर दो महिलाओं को जमीन पर जिंदा गाड़ दिया गया. हालांकि समय रहते आस-पास के लोगों को महिलाओं को बाहर निकाला जिससे उनकी जान बच गयी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है और तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

रीवा की घटना पर क्या बोले डीआईजी

रीवा की घटना पर डीआईजी रीवा साकेत प्रकाश पांडे ने कहा, पांडे परिवार में जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद है. शिकायतकर्ता के ससुर खेत में रास्ता बना रहे थे. डंपर से मुरूम गिराये जा रहे थे. तभी दोनों महिलाएं उसमें दब गईं. तीन आरोपी हैं और एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. और लोगों की पहचान के लिए फुटेज जुटाई जा रही है. डीआईजी ने मामले में आदिवासियों के साथ अत्याचार जैसी बातों से साफ इनकार किया है. उन्होंने कहा, इस मामले में दोनों पक्ष सवर्ण हैं. आदिवासियों मामला जोड़ना बिल्कुल गलत है.

ससुर और भजीते ने की हैवानियत

महिलाओं को जिंदा गाड़ने की कोशिश कोई और नहीं बल्कि ससुर और भजीते ने की. घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार हैं. महिलाओं को जिंदा गाड़ने की घटना रीवा के हिनौता जोरौट गांव की है. कुछ दबंग लोगों ने निजी जमीन पर जबरन सड़क निर्माण करा रहे थे. जमीन पर मुरूम डाली जा रही थी. तभी दोनों पीड़ित महिलाओं ने उसका विरोध करना शुरू कर दिया. तभी डंपर चालक ने दोनों महिलाओं पर मुरूम डाल दी, जिससे दोनों जमीन में दब गए. जब महिलाओं को जमीन से मिट्टी हटाकर बाहर निकाला गया, तो उनकी हालत खराब हो चुकी थी. थोड़ी भी देर होने से उन्हें बचा पाना मुश्किल था. दोनों बदहवास हो चुकी थीं.

कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा

रीवा में महिलाओं के साथ की गई हैवानियम को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. भोपाल कांग्रेस ने घटना का वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, भाजपा के 20 साल के कुशासन का नतीजा है कि हर जिले में गुंडे पनप रहे हैं. वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के रीवा जिले के मंगावा गांव का है, जिसमें कुछ गुंडों द्वारा महिला की जबरन हत्या करने की कोशिश की गई. महिला सुरक्षा को लेकर मध्य प्रदेश वैसे भी शून्य है. यह घटना बेहद मार्मिक और शर्मनाक है.

घटना से स्थानिय लोगों में भी आक्रोश

महिलाओं को जिंदा दफन करने के मामले को लेकर स्थानिय लोगों में भी आक्रोश देखा जा रहा है. लोगों ने आरोपियों के खिलाफ शख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

BPSC शिक्षक और शिक्षिका की शादी का वीडियो वायरल

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel