24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गर्लफ्रेंड के कहने पर कुंभ में बेचने लगा दातून, कमाया इतना कि सब हो गए हैरान!

Viral Video: महाकुंभ में कई वायरल वीडियो देखने को मिल रहे हैं. इस बार एक लड़का गर्लफ्रेंड के कहने पर दातुन बेचते वीडियो सामने आया है.

Viral Video: महाकुंभ में आपको कई ऐसी कहानियां मिल जाएगी जिसको आप सोशल मीडिया देख सकते हैं. सभी की अपनी-अपनी दिलचस्प कहानी है. एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के कहने पर दातुन बेचने लगता है. उसने वीडियो में बताया कि अब तक वो 40 हजार तक कमा चुका है. इस बार कभी संगम में स्नान करने वालों का वीडियो वायरल हो रहा है तो कभी साधु-संत के वीडियो वायरल हो रहे हैं. कभी वहां माला बेचने गई लड़की का वीडियो वायरल होता है तो कभी कुछ और वायरल होता है.

क्या है वायरल वीडियो में

एक वायरल वीडियो में एक आदमी एक लड़के से पूछता है कि क्या वह दातुन बेचता है. लड़का जवाब देता है कि वह नीम का दातुन बेचता है. फिर आदमी सवाल करता है कि उसकी कमाई कितनी है. लड़का बताता है कि वह 30 से 40 हजार रुपये कमा चुका है और यह उसका पांचवां दिन है. कुछ दिनों में उसकी कमाई रात के समय 9 से 10 हजार तक भी हो जाती है, और कभी-कभी 5 या 6 हजार भी. लड़का कहता है कि जितना ज्यादा दौड़-भाग करेंगे, उतना ज्यादा पैसा मिलेगा जब आदमी पूछता है कि उसकी मदद किसने की, तो लड़का बताता है कि उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे यह सलाह दी थी कि कोई पैसा इंवेस्ट न करे, बल्कि फ्री में सामान लेकर काम करे. उसी की वजह से वह आज इतना पैसा कमा पा रहा है.

इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किया. कुछ युजर्स ने लिखा लिखा कि, चलो गरीब का भला हो रहा है तो दूसरे ने लिखा कि भाई की अच्छी कमाई हो गई. बात दें कि इस महाकुंभ में कई वीडियो वायरल हुए है जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब चर्च हुई.

यह भी पढ़ें.. Success Story: एक पत्रकार कैसे बना दिल्ली के शिक्षा मॉडल का चेहरा, पढ़ें डिटेल में

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel