23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mahakumbh Fire: महाकुंभ में फिर लगी आग, कई पंडाल जलकर खाक, भगदड़ में एक दिन पहले गई थी 30 लोगों की जान

Mahakumbh Fire: प्रयागराज महाकुंभ में आग लगने की एक और खबर सामने आ रही है.

Mahakumbh Fire: प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के एक दिन बाद गुरुवार को आग लगने की खबर मिल रही है. बताया जा रहा है कि कई पंडाल आग की चपेट में आए हैं. देखते-देखते कई टेंट जलकर खाक हो गए. प्रयागराज के चटनाग घाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुले क्षेत्र में लगे कुछ टेंटों में आज आग लग गई. अग्निशमन विभाग के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया है और घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है

आग पर काबू पाया गया

पुलिस ने बताया, महाकुंभ में लगी आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है. आग महाकुंभ के झूसी छतनाग घाट नागेश्वर घाट सेक्टर 22 के पास लगी है. आग की खबर मिलने के साथ ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाया गया. आग कैसे लगी इसकी फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है.

19 जनवरी और 20 जनवरी को भी लगी थी आग

इससे पहले महाकुंभ में 19 और 20 जनवरी को आग की घटना हुई थी. रविवार 19 जनवरी को सेक्टर 19 में एक शिविर में आग लगी थी. पुआल में लगी आग तेजी से फैल गई थी और इसकी चपेट में आकर करीब 18 शिविर खाक हो गए थे. हालांकि अग्मिशमन कर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया और कोई जनहानि नहीं हुई थी. गीता प्रेस और अखिल भारतीय धर्म संघ द्वारा कल्पवासियों के लिए लगाए गए इस शिविर में आग बुझाने में करीब 15-16 गाड़ियां लगाई गई थीं. उस घटना के एक दिन बाद यानी 20 जनवरी को भी महाकुंभ में आग लगी थी. सेक्टर 16 में किन्नर अखाड़ा के सामने श्री हरि दिव्य साधना पीठ, प्रतापगढ़ के शिविर में सुबह आग लग गई थी जिसे स्थानीय लोगों ने पानी और बालू डालकर बुझा लिया था. उस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था.

यह भी पढ़ें: महाकुंभ भगदड़: दोनों बेटे विदेश में और विधवा मां की हो गयी मौत, बिहार से बेटी साथ लेकर गयी थी प्रयागराज

यह भी पढ़ें: महाकुंभ भगदड़ में बिहार की एक और युवती की मौत की पुष्टि, बेटी की लाश के पास रोती-बिलखती रही मां

यह भी पढ़ें: Video: महाकुंभ में श्रद्धालु ईश्वर से कर रहे थे प्रार्थना, हे भगवान, गिरने से बचा लेना, रांची की रानी देवी ने बताई भगदड़ की कहानी

महाकुंभ भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की गई जान

मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ के संगम क्षेत्र में मंगलवार देर रात पवित्र स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के पहुंचने से मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel