21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mahakumbh Fire : सीएम योगी ने रोक दी फ्लीट, फायर ब्रिगेड को दिया रास्ता

Mahakumbh Fire : पीएम मोदी और सीएम योगी आग लगने के बाद राहत कार्यों का पल-पल का अपडेट लेते रहे. मुख्यमंत्री ने फ्लीट रोककर फायर ब्रिगेड को रास्ता दिया. प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री ने पूरी जानकारी दी. सीएम योगी की क्विक रिस्पॉन्स पॉलिसी काम आई. चंद मिनटों में फायर ब्रिगेड पहुंच गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन से चार मिनट में आग पर काबू पा लिया गया.

Mahakumbh Fire : महाकुंभ मेले परिसर में लगी आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया गया. इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पूरी घटना पर सीएम योगी ने खुद पैनी नजर रखी. स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने पीएम मोदी को भी घटना की विस्तृत जानकारी दी. इस बीच, सीएम योगी की संवेदनशीलता भी दिखाई दी, जब उन्होंने घटनास्थल पर जा रही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को रास्ता देने के लिए अपनी फ्लीट को भी रुकने का आदेश दिया.

सीएम योगी ने पीएम को दी पूरी जानकारी

आग की घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की. मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना की पूरी जानकारी उन्होंने ली. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को घटनास्थल की स्थिति और राहत कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमों द्वारा समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. कोई भी हताहत नहीं हुआ.

त्वरित करवाई में जुटा प्रशासन

वहीं, एडीजी भानु भास्कर ने कहा कि आग की सूचना लगभग 4 बजे मिली. सूचना मिलते ही प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की. कुछ टेंट में आग लगी थी, जिसे तुरंत बुझा लिया गया. आग पर नियंत्रण पाने के लिए मॉडर्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया. डीएम रविन्द्र कुमार मांदड़ ने बताया कि जैसे ही महाकुंभ क्षेत्र के गीताप्रेस में आग लगने की सूचना मिली, वैसे ही प्रशासन की टीम अलर्ट हो गई. अग्निशमन, पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई. गीताप्रेस के साथ प्रयागवाल के भी टेंट में आग लगने की सूचना मिली थी, जिस पर समय रहते काबू कर लिया गया.

ये भी पढ़ें : Fire Accident in Kumbh Mela: पुआल से भड़की आग में 18 टेंट खाक, सिलेंडरों के उड़े परखच्चे, महाकुंभ में अग्निकांड से मची तबाही

प्रशासन की फुर्ती की श्रद्धालुओं ने की सराहना

एक प्रत्यक्षदर्शी श्रद्धालु ने बताया कि शाम 4:25 पर ऊपर से ट्रेन गुजरी है उसके बाद से यह जानकारी नहीं कि आग कैसे लगी है. 4:30 आपकी लगता दिखाई देने लगीं और तीन से चार मिनट के अंदर प्रशासन और फायर की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और 10 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया गया. चारों ओर से घटनास्थल को घेर लिया गया और देखते ही देखते स्थिति नियंत्रण में आ गई. अगर प्रशासन इतना शीघ्र रिएक्शन ना करता तो हादसा बहुत बड़ा हो सकता था.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel