26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जान पर खेलकर बचाई कइयों की ज़िंदगी, फिर खुद गंवा बैठे अपनी जान, कौन है सब इंस्पेक्टर अंजनी राय?

Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में भगदड़ के दौरान लोगों की जान बचाने वाले एक पुलिस वाले की जान चली गई है.

Mahakumbh Stampede: प्रयागराज महाकुंभ में रविवार को मची भगदड़ में राज्य के विभिन्न जिलों से आए करीब 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. इस दौरान गाजीपुर जिले के पुलिस जवान अंजनी कुमार राय भी हादसे का शिकार हो गए. वह श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई.अंजनी कुमार राय गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद क्षेत्र के निवासी थे और महाकुंभ मेला क्षेत्र में तैनात थे. इससे पहले वह बहराइच पुलिस लाइन में भी अपनी सेवा दे चुके थे. पुलिस जवान की मौत के बाद उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है.

बताया जा रहा है कि इस हादसे में कुल 30 लोगों की मौत हुई, जिनमें 19 लोग उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से थे, जबकि 4 श्रद्धालु कर्नाटका, 1 गुजरात और 1 असम का था. हादसा भारी भीड़ के कारण हुआ, जिसके कारण बेरिकेड्स टूट गए थे और कई लोग कुचले गए

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने इस हादसे की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग गठित करने की बात भी की है.मेला प्राधिकरण ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें.

विशेष बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा दिये गए प्रमुख दिशा-निर्देश

  1. प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति है. यह वो श्रद्धालु हैं जो अब स्नान करके अपने घर लौट रहे हैं. एडीजी और जिलाधिकारी प्रयागराज यह सुनिश्चित कराएं कि एक-एक श्रद्धालु सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच जाए. यह हमारी जिम्मेदारी है. इसके लिए रेलवे से संपर्क-समन्वय बनाकर ट्रेनों का लगातार संचालन सुनिश्चित कराया जाए. परिवहन निगम की अतिरिक्त बसें भी लगाई जाएं.

2. मेला क्षेत्र में भीड़ का दबाव न बने इसके लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में होल्डिंग एरिया बनाये गए हैं. स्थिति को देखते इन्हें आगे बढ़ने दें. जहां कहीं भी लोगों को रोका गया है, वहां सभी के भोजन/पेयजल का प्रबंध किया जाए. एक भी श्रद्धालु को भोजन-पानी की समस्या न हो. किसी भी होल्डिंग एरिया में बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए.

3. प्रयागराज के सीमावर्ती जनपद, प्रयागराज से मिल रहे निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं. पेट्रोलिंग बढाएं. अयोध्या-प्रयागराज, कानपुर-प्रयागराज, फतेहपुर-प्रयागराज, लखनऊ-प्रतापगढ़-प्रयागराज, वाराणसी-प्रयागराज जैसे सभी मार्गों पर कहीं भी यातायात अवरुद्ध नहीं होना चाहिए. प्रयागराज से वापसी के सभी मार्गों को लगातार खुला रखा जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें.. Mahakumbh Stampede : महाकुंभ हादसे के बाद एक्शन में सीएम योगी, देर रात बुलाई बैठक

यह भी पढ़ें.. महाकुंभ हादसे पर सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश, मृतक के परिजनों को 25-25 लाख मुआवजे का ऐलान

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel