22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेवाड़ शाही परिवार में शोक, महाराणा प्रताप के वंशज अरविंद सिंह का निधन

Arvind Singh Passed Away: महाराणा प्रताप के वंशज और मेवाड़ राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह का निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार थे. राजस्थान में शोक की लहर, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि.

Arvind Singh Passed Away: महाराणा प्रताप के वंशज और मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सम्मानित सदस्य अरविंद सिंह का निधन हो गया है. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और अब इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह चुके हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका इलाज सिटी पैलेस स्थित निवास में चल रहा था, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. उनके निधन से पूरे राजस्थान में शोक की लहर दौड़ गई है.

कौन थे अरविंद सिंह मेवाड़?

अरविंद सिंह मेवाड़, महाराणा भगवंत सिंह मेवाड़ और सुशीला कुमारी मेवाड़ के छोटे बेटे थे. उनके बड़े भाई महेंद्र सिंह मेवाड़ का निधन पिछले साल 10 नवंबर को हुआ था. अरविंद सिंह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अजमेर के प्रतिष्ठित मेयो कॉलेज से प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने महाराणा भूपाल कॉलेज से आर्ट्स में स्नातक की डिग्री हासिल की. उच्च शिक्षा के लिए वे यूके गए, जहां उन्होंने सेंट एल्बंस मेट्रोपॉलिटन कॉलेज से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी की.

इसे भी पढ़ें: मेरा बापू कहां गया? गांधी जी की टूटी मूर्ति देख फूट-फूटकर रोने लगे शराबी

सामाजिक और व्यावसायिक योगदान

अरविंद सिंह मेवाड़ का जीवन केवल राजसी विरासत तक सीमित नहीं था, बल्कि वे सामाजिक कार्यों और व्यवसाय में भी सक्रिय रहे. वे एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स के अध्यक्ष के रूप में लंबे समय तक कार्यरत रहे और मेवाड़ की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके अलावा, वे महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन ट्रस्ट और महाराणा मेवाड़ ऐतिहासिक प्रकाश ट्रस्ट के भी सदस्य थे, जो ऐतिहासिक धरोहरों को संजोने के लिए कार्य करता है.

श्रद्धांजलि और अंतिम विदाई

अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर पूरा राजस्थान शोक में डूबा हुआ है. विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. राजस्थान के कई वरिष्ठ नेता और विधायक सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी स्मृति को नमन कर रहे हैं और उनके योगदान को याद कर रहे हैं. उनके निधन से मेवाड़ राजपरिवार और पूरे क्षेत्र में एक युग का अंत माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में हाफिज सईद के मरने की खबर, सोशल मीडिया में हड़कंप, अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel