25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mumbai Lifted Night Curfew: मुंबई में कोरोना बंदिशों में ढील, नाइट कर्फ्यू खत्म

Night Curfew News महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में दर्ज हो रही कमी के बीच मुंबई में कोरोना प्रतिबंधों में ढील देने का निर्णय लिया गया है. इसी कड़ी में नाइट कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया गया है.

Mumbai Lifted Night Curfew News महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में दर्ज हो रही कमी के बीच मुंबई में कोरोना प्रतिबंधों में ढील देने का निर्णय लिया गया है. इसी कड़ी में नाइट कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया गया है. साथ ही रेस्तरां, थिएटर अब 50 फीसदी क्षमता पर काम कर सकते हैं. साथ ही स्थानीय पर्यटन स्थल सामान्य समय के अनुसार खुले रहेंगे. जबकि, साप्ताहिक बाजार सामान्य समय के अनुसार खुले रहेंगे.

संक्रमण दर में बड़ी गिरावट दर्ज

बता दें कि दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में संक्रमण दर में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में शहरी प्रशासन अब धीरे-धीरे प्रतिबंधों में छूट देना शुरू कर रहे हैं. मुंबई में मंगलवार से कोरोना प्रतिबंधों में ढील देने का फैसला किया गया है. इसी के मद्देनजर मुंबई में अब रेस्त्रां और थिएटर 50 फीसदी क्षमता पर काम कर सकेंगे. उधर नाइट कर्फ्यू को भी हटा दिया गया है.


बीएमसी ने जारी की गाइडलाइंस

बीएमसी (BMC) की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, स्थानीय पर्यटन स्थल सामान्य समय के अनुसार खुले रहेंगे. वहीं, साप्ताहिक बाजार सामान्य समय के अनुसार खुलेंगे. इसके अलावा बच्चों के अम्यूसमेंट पार्क भी 50 फीसदी क्षमता के साथ कुल सकेंगे. साथ ही भजन और स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी पंडाल की क्षमता से 50 फीसदी पर संचालन की अनुमति दी गई है. नई कोविड गाइडलाइन के अनुसार] प्रतिस्पर्धी खेलों और घुड़दौड़ सहित ऐसी अन्य गतिविधियों में 25 फीसदी दर्शकों की अनुमति है. शादियों में खुले मैदान और बैंक्वेट हॉल की क्षमता का 25 फीसदी या 200 जो भी कम हो, तक मेहमान हो सकते हैं.

Also Read: IRCTC News: अप्रैल से ‘वंदे भारत ट्रेन’ के दूसरे वर्जन की शुरू होगी टेस्टिंग, रेल मंत्री ने दी जानकारी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel