22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maharashtra Elections 2024: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 23 उम्मीदवारों के नाम, देखें किसे कहां से उतारा

Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी हो चुकी है जिसमें 23 उम्मीदवारों के नाम हैं.

Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा को लेकर सभी पार्टियां अलर्ट मोड पर हैं. इस बीच कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 23 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इससे पहले कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 48 उम्मीदवारों का नाम दिया था. यानी कुल मिलाकर पार्टी ने 71 नामों का ऐलान कर दिया है. देखें लिस्ट

किसे कहां से दिया गया टिकट

कांग्रेस ने भुसावल से राजेश मानवटकर, जलगांव से स्वाति वाकेकर, वर्धा से शेखर शिंदे, नागपुर दक्षिण से गिरीश पांडव और यवतमाल से मांगूलकर को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं वसई से विजय गोविंद पाटिल, सियोन कोलीवाडा से गणेश कुमार यादव और श्रीरामपुर से हेमंत ओगले को उम्मीदवार बनाया है.

Read Also : Election 2024: गुस्से में बैठक छोड़कर चले गए राहुल गांधी? झारखंड और महाराष्ट्र वजह

सीईसी की बैठक में राहुल गांधी हुए थे नाराज

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक के एक दिन बाद उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गई जिसमें राहुल गांधी के नाराज होने की बात सामने आई थी. इससे पहले कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने सीईसी की बैठक के बाद कहा था कि महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी (एमवीए) एकजुट है. सीट के तालमेल को शनिवार शाम तक बात बन जाएगी.

तीसरी सूची आज सकती है शाम तक

कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी सूची शनिवार को जारी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. कई दिनों के गतिरोध के बाद महा विकास आघाडी ने बुधवार को 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा चुनाव के लिये सीट बंटवारे को लेकर फॉर्मूले की घोषणा की थी.
(इनपुट पीटीआई)

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel