24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maharashtra: शिवसेना के संसदीय दल में भी दोफाड़ की संभावना, संजय राउत बोले- सुप्रीम कोर्ट करेगा फैसला

Maharashtra: महाराष्ट्र में शिवसेना विधायक दल में विभाजन के बाद अब उसके संसदीय दल में भी दोफाड़ की संभावना है. वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत ने शिंदे गुट के भविष्य को लेकर बड़ी बात कही है.

Maharashtra: महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट फिलहाल थमता नहीं दिख रहा है. शिवसेना विधायक दल में विभाजन के बाद अब उसके संसदीय दल में भी दोफाड़ की संभावना है. शिवसेना के कई सांसद लोकसभा में उन्हें अलग समूह के रूप में मान्यता देने के अनुरोध के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र सौंपने की तैयारी में हैं. वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत ने शिंदे गुट के भविष्य को लेकर बड़ी बात कही है.

शिवसेना सांसद का दावा

न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, शिवसेना के एक सांसद ने दावा किया कि पार्टी के 18 में से कम से कम 12 सांसद लोकसभा में उन्हें एक अलग समूह के रूप में मान्यता देने की मांग करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक औपचारिक पत्र सौंपेंगे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मंगलवार को दिल्ली में होंगे और पार्टी के लोकसभा सदस्यों के अलग धड़े के उनसे मिलने की संभावना है.

संजय राउत ने कही ये बात

वहीं, शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि हम उन सांसदों के विरूद्ध कार्रवाई करेंगे, जो शिंदे के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे. संजय राउत ने कहा कि शिवसेना से टूटे हुए लोगों के गुट ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बना ली और हमारी कार्यकारिणी को बर्खास्त कर दिया. एकनाथ शिंदे गुट टूट कर अलग चले गए. शिवसेना नेता ने कहा कि 20 तारीख से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी कि आप विधायक रहेंगे या नहीं और आप हमें ही बर्खास्त कर रहे हैं.

एकनाथ शिंदे को बीजेपी के समर्थन से दिलायी गयी थी सीएम पद की शपथ

शिवसेना में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ बगावत करने वाले एकनाथ शिंदे को बीजेपी के समर्थन से 30 जून को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी गयी थी. महाराष्ट्र विधानसभा में उन्हें शिवसेना के 55 विधायकों में से 40 का समर्थन प्राप्त है एवं विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने उनके गुट को विधायक दल के रूप में मान्यता दे दी है. शिवसेना के 14 लोकसभा सदस्यों के अलग समूह बनाने की अटकलों के मद्देनजर, पार्टी सांसद संजय राउत के निवास पर एकत्र हुए.

Also Read: Vice President Election: मल्लिकार्जुन खड़गे ने मार्गरेट अल्वा को बताया बेहतरीन उम्मीदवार, जानें क्या कहा

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel