28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चीन और बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार को घेरा

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि सीमा पर चीन गांवों और सड़कों का निर्माण कर रहा है. हमने केंद्र सरकार को इसके बारे में जानकारी दी, लेकिन उन्हें इसकी कोई परवाह नहीं है. इतना ही नहीं, केंद्र ने इस मुद्दे पर झूठ बोला.

नयी दिल्ली: चीन और बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने नरेंद्र मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार चीन के मुद्दे पर झूठ बोल रही है. लोगों को बरगला रही है. उन्होंने कहा कि चीन सीमा पर गांवों का निर्माण कर रहा है. सड़कों का निर्माण कर रहा है. हमने सरकार को इसके बारे में जानकारी दी, लेकिन उन्हें इसकी कोई परवाह नहीं.

सीमा पर गांव बसा रहा है चीन

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि सीमा पर चीन गांवों और सड़कों का निर्माण कर रहा है. हमने केंद्र सरकार को इसके बारे में जानकारी दी, लेकिन उन्हें इसकी कोई परवाह नहीं है. इतना ही नहीं, केंद्र ने इस मुद्दे पर झूठ बोला. लोगों को गुमराह किया. उन्हें बाद में एहसास होगा कि उन्होंने कितनी बड़ी गलती की है.

बोले खड़गे- रोजगार घटे, तो जीवन स्तर कैसे सुधरेगा?

मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के बयान पर भी निशाना साधा. श्री खड़गे ने कहा कि जेपी नड्डा कहते हैं कि नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में गरीबों की संख्या घटी है. श्री खड़गे ने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा झूठ बोल रहे हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जब रोजगार घट गया है, तो लोगों का जीवन स्तर कैसे सुधर सकता है?

Also Read: सोनिया से मुलाकात के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने की आजाद की तारीफ, बोले- पार्टी बचाने के लिए एकजुटता जरूरी

मोदी सरकार ने 23 करोड़ लोगों को गरीब बनाया

कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में 27 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया था. कांग्रेस सरकार की योजनाओं के कारण ऐसा संभव हो पाया था. लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने ऐसी योजनाएं चलायीं कि 23 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे चले गये. यानी 23 करोड़ लोग गरीब हो गये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel