23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘जेल में मिल रहा है चावल, रोटी, दाल’, जानें अपने साथ क्या लेकर मनीष सिसोदिया गये हैं तिहाड़

manish sisodia in tihar jail : एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात को जेल नियमावली के अनुसार उन्हें कंबल, साबुन, टूथपेस्ट, ब्रश आदि दिये गये तथा खाने में उन्हें चावल, रोटी, दाल एवं अन्य चीजें दी गयीं.

आज पूरे देश में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस बीच आपको बता दें कि दिल्ली के आबकारी घोटाले के आरोपी पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल में वरिष्ठ नागरिकों वाली कोठरी में रखा गया है और जेल नियमावली के अनुसार अन्य कैदी की भांति उन्हें मूलभूत चीजें उपलब्ध करा दी गयी है और खाना दिया जा रहा है. जेल अधिकारियों की ओर से यह जानकारी दी गयी है.

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सिसोदिया को सोमवार को यहां इस जेल में लाया गया था. उससे कुछ ही देर पहले सीबीआई की एक अदालत ने उन्हें इस मामले में 14 दिनों के लिए 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. सूत्र के हवाले से न्यूज एजेंसी पीटीआई ने खबर दी है कि सिसोदिया अपने साथ भगवद्गीता की एक प्रति लेकर आये हैं. उसका कहना है कि जिन अन्य चीजों की अदालत ने अनुमति दी है, वे अभी सिसोदिया के घर से नहीं आयी हैं, हालांकि मंगलवार को उन्हें कुछ अतिरिक्त कपड़े भी मिले.

क्या मिला खाना

एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात को जेल नियमावली के अनुसार उन्हें कंबल, साबुन, टूथपेस्ट, ब्रश आदि दिये गये तथा खाने में उन्हें चावल, रोटी, दाल एवं अन्य चीजें दी गयीं. अधिकारियों ने कहा कि हर जेल में एक पुस्तकालय होता है और हर कैदी उसका सदस्य होता है. उनका कहना था कि जो कोई पुस्तक लेना चाहता है वह उसे वहां से ले सकता है. अधिकारियों ने बताया कि सिसोदिया को उनकी कोठरी में भेजे जाने से पहले उनका मेडिकल परीक्षण किया गया था.

Also Read: तिहाड़ में आम कैदियों की ड्रेस में नजर आ रहे मनीष सिसोदिया, जेल का ही खा रहे खाना… जानें उनका पूरा हाल
अदालत ने दी ये अनुमति

अदालत ने सिसोदिया को अपने साथ भगवद्गीता, चश्मे और दवाइयां जेल में ले जाने की अनुमति दी है. अदालत ने तिहाड़ जेल प्रशासन को विपस्यना ध्यान लगाने के उनके अनुरोध पर विचार करने का निर्देश दिया था. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अब निरस्त की जा चुकी दिल्ली की आबकारी नीति 2021-22 को तैयार करने एवं इसके क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार को लेकर पिछले सप्ताह सिसोदिया को गिरफ्तार किया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel