25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लॉकडाउन को लेकर होगा बड़ा ऐलान ! पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के लिए मांगा सुझाव

लॉकडाउन 4.0 के आखिरी दिन होने वाली पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के लिए आम जनता से सुझाव मांगे गये हैं. लोग अपनी सुझाव लिखकर कार्यक्रम के लिए भेज सकते हैं. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस माध्यम से कोरोनावायरस और लॉकडाउन के खिलाफ जारी जंग पर जनता का फीडबैक जानना चाहते हैं.

नयी दिल्ली : लॉकडाउन 4.0 के आखिरी दिन होने वाली पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के लिए आम जनता से सुझाव मांगे गये हैं. लोग अपना सुझाव लिखकर कार्यक्रम के लिए भेज सकते हैं. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस माध्यम से कोरोनावायरस और लॉकडाउन के खिलाफ जारी जंग पर जनता का फीडबैक जानना चाहते हैं.

पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल से दी गयी जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशवासियों के संग 31 मई को मन की बात के जरिए अपना बातचीत साझा करेंगे. ट्वीट में आगे कहा गया है कि अगर आपके पास कोई महत्त्वपूर्ण सुझाव है, तो टॉल फ्री नंबर 1800-11-7800 पर आप अपने सुझाव रिकॉर्ड करा सकते हैं या फिर MyGov फोरम या NaMo एप पर भी लिख सकते हैं.

Also Read: कोविड-19 के कारण विदेश जाकर पढ़ाई करने का प्लान छोड़ने वाले छात्र कर सकेंगे जेईई-मेंस के लिए आवेदन, अंतिम तिथि 24 मई

लॉकडाउन बढ़ेगा या खत्म?- पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के बाद कयास लगाया जा रहा है कि लॉकडाउन बढ़ेगा या खत्म होगा. इसका ऐलान भी पीएम इसी कार्यक्रम के दौरान कर सकते हैं. हालांकि इसी बीच रेल मंत्रालय ने घोषणा किया है कि 1 जून से 2000 नन एसी ट्रेन प्रतिदिन चलायेगी.

देश में 1 लाख से अधिक मरीज- देश में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच गयी है. यह आंकड़ा भारत ने 109 दिनों के अंदर छू लिया. देश में कोरोनावायरस से अबतक 3100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

दो गज की दूरी– पीएम मोदी ने इससे पिछले मन की बात कार्यक्रम में दो गज की दूरी का ध्यान रखने के लिए लोगों से कहा. पीएम ने कहा कि यह सावधानी हटी तो, कोरोना की दुर्घटना घटी. साथ ही उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि मैं आपसे आग्रह करूंगा कि हम कतई अति-आत्मविश्वास में न फंस जाएं, हमें कभी भी ऐसे विचार नहीं पालने चाहिए कि हमारे शहर में, गांव में या फिर हमारी गली में कोरोना आ ही नहीं सकता.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel