26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुजरात में अस्पताल में लगी भीषण आग, महाराष्ट्र में चलती बस जल उठी, 50 यात्रियों की जान सांसत में

अस्पताल के बेसमेंट से लगातार धुंआ निकल रहा है. उन्होंने कहा, करीब सौ मरीजों को एहतियात के तौर पर अस्पताल से बाहर ले जाया गया है. अस्पताल का संचालन एक परमार्थ ट्रस्ट करता है.

गुजरात के अहमदाबाद शहर में 10 मंजिला अस्पताल के बेसमेंट में रविवार सुबह आग लग गई, जिसके बाद एहतियात के तौर पर करीब 125 मरीजों को अस्पताल से सुरक्षित निकाला गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस निरीक्षक एम डी चंपावत ने बताया कि घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने आग लगने की बताई वजह

दमकल विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, अस्पताल में निर्माण कार्य चल रहा था और इसके बेसमेंट में काफी सामान रखा था, जिसमें आग लगने की वजह से वहां बड़े पैमाने पर धुंआ फैल गया. चंपावत ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार, सुबह साढ़े चार बजे राजस्थान हॉस्पिटल के बेसमेंट में आग लग गई. उन्होंने कहा, दमकल कर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए हैं. अस्पताल के बेसमेंट से लगातार धुंआ निकल रहा है. करीब 125 मरीजों को एहतियात के तौर पर अस्पताल से बाहर ले जाया गया है. रास्थान अस्पताल का संचालन एक परमार्थ ट्रस्ट करता है.

फायर ऑफिसर जयेश खड़िया ने आग लगने की घटना पर दी जानकारी

फायर ऑफिसर जयेश खड़िया ने बताया, राजस्थान अस्पताल के दूसरे बेसमेंट में आग लग गई. हमें सुबह करीब 4:30 बजे फोन आया. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. बेसमेंट में कुछ मरम्मत का काम चल रहा था. वहां कोई आग नहीं लगी है. हताहतों की संख्या की सूचना है, मरीजों को भी खाली करने के लिए कहा गया है। लगभग 20-25 फायर टेंडर मौके पर हैं.

महाराष्ट्र के ठाणे में बस में आग लगी, कोई हताहत नहीं

इधर महाराष्ट्र के ठाणे शहर में रविवार सुबह परिवहन निगम की एक बस में आग लगने से उसमें सवार 50 यात्री बाल-बाल बचे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. ठाणे नगर निगम आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासिन टडवी ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. उन्होंने कहा कि ठाणे नगर परिवहन निगम (टीएमटी) की बस में सवार लगभग 50 यात्री नारपोली से चेंदानी कोलीवाड़ा की तरफ जा रहे थे, तभी सुबह करीब साढ़े आठ बजे सेंट्रल मैदान के पास वाहन में आग लग गई. टडवी ने बताया कि बस में आग लगने की बात पता चलते ही चालक और खलासी ने तुरंत सभी यात्रियों को वाहन से बाहर निकाला. टडवी के मुताबिक, घटना के बाद स्थानीय दमकलकर्मी और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ दल मौके पर पहुंचा और 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया. उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह शार्ट-सर्किट हो सकती है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel