Meerut Murder Case: मेरठ के पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत केस में चौंकाने वाली बात सामने आ रही है. मेरठ हत्याकांड के केंद्र में आरोपी दंपति मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला ने हत्या को अंजाम देने के लिए कई बार अभ्यास किया था. एक अन्य खुलासे में अधिकारियों ने बताया कि मुस्कान और साहिल ने सौरभ का सिर धड़ से अलग करने के लिए 800 रुपये में चाकू और एक धारदार चाकू खरीदा था.
साहिल और मुस्कान को नशीला पदार्थ देने, चाकू घोंपने और फिर उसके शव को 15 टुकड़ों में काटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. साहिल अपनी बेटी के जन्मदिन के लिए मेरठ में था. मुस्कान ने रेजर से उसका गला काट दिया. बाद में इसी हथियार से साहिल ने उसका सिर कलम किया. इसके बाद उन्होंने उसके कटे हुए शरीर को प्लास्टिक के ड्रम में रख दिया और उसे गीले सीमेंट से सील कर दिया.
जांच में हुआ बड़ा खुलासा
जांचकर्ताओं के मुताबिक सौरभ मुस्कान और उनकी बेटी को लंदन ले जाना चाहता था. साहिल से अलग होने के डर से मुस्कान ने साहिल की मदद से सौरभ की हत्या की योजना बनाई सौरभ के शरीर पर चाकू के कई घाव मिले, जिनमें से तीन बाईं ओर थे, और गर्दन और कलाई पर कट के निशान थे. सबसे परेशान करने वाली बात यह है कि कलाई और गर्दन दोनों शरीर से अलग हो गए थे.
सूरत यात्रा में हुई थी सौरभ और मुस्कान की मुलाकात
सौरभ और मुस्कान की प्रेम कहानी की शुरुआत सूरत यात्रा के दौरान हुई थी. ट्रेन में दोनों की मुलाकात हुई, जो बाद में दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई. हालांकि, दोनों के परिवारों ने इस रिश्ते को कभी स्वीकार नहीं किया. जब सौरभ और मुस्कान ने शादी का फैसला किया, तो परिवार के विरोध के चलते उन्होंने घर से भागकर शादी कर ली.