25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीले ड्राम के बाद काला सांप! मेरठ में फिर एक पति की हत्या,खबर पढ़ कर कांप जाएगी रूह

Meerut Murder: मेरठ में एक पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति की खौफनाक हत्या कर दी. गला घोंटने के बाद सबूत मिटाने के लिए बिस्तर पर सांप छोड़ दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हत्या की साजिश का पर्दाफाश कर दिया.

Meerut Murder: मेरठ में फिर एक बार खौफनाक घटना सामने आई है. एक लड़की ने अपने पति की बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया है. इस बार मुस्कान के जैसा ड्रम के बजाए सांप का सहारा लेकर मार दिया गया. जानकारी के अनुसार पति को मारने के लिए बिस्तर पर सांप को छोड़ दिया. बाद में पति को सांप ने 10 बार डंस लिया.

हत्या की साजिश में शामिल निकली पत्नी और प्रेमी

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस हरकत में आई और अमित की पत्नी रविता से पूछताछ की. कड़ाई से पूछताछ में उसने कबूल कर लिया कि उसने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर पति की हत्या की. शनिवार रात दोनों ने पहले सोते हुए अमित का गला घोंटा और फिर शव के पास एक सांप छोड़ दिया, जिससे यह साबित किया जा सके कि उसकी मौत सांप के डसने से हुई है.

सांप को भी बनाया गया हत्या की साजिश का हिस्सा

घटना की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया. पड़ोस के गांव से एक सपेरा बुलवाया गया जिसने सांप को पकड़ा. पुलिस शुरू में इसे प्राकृतिक मौत मान रही थी और बिना एफआईआर के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी, लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस ने सतर्कता दिखाई और पोस्टमार्टम कराया. रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि होते ही मामले ने नया मोड़ ले लिया.

यह भी पढ़ें.. Waqf Amendment Act: हिंदू धार्मिक ट्रस्टों में मुस्लिमों की भी होगी भागीदारी? SC ने केंद्र से पूछा, एक-एक प्वाइंट में जानें सुनवाई की बड़ी बातें

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel