21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Meghalaya Election 2023: ममता बनर्जी पर राहुल गांधी का निशाना, कहा- TMC की परंपराओं से वाकिफ हैं मेघालय के लोग

Meghalaya Election 2023: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि मेघालय के लोग टीएमसी की परंपराओं एवं बंगाल में हिंसा और घोटाले से वाकिफ हैं.

Meghalaya Election 2023: शिलांग में चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि मेघालय के लोग टीएमसी की परंपराओं एवं पश्चिम बंगाल में हिंसा और घोटाले से वाकिफ हैं.

मेघालय में बीजेपी को जीत दिलाने के प्रयास में जुटी टीएमसी

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ममता बनर्जी की पार्टी पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि टीएमसी (TMC) ने गोवा चुनाव में बड़ी रकम खर्च की. राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि टीएमसी भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जिताने के लिए मेघालय में भी यही कर रही है. उन्होंने कहा कि मेघालय में टीएमसी का मकसद बीजेपी को सत्ता में लाना है.


बीजेपी धौंसपट्टी दिखाने वाले छात्र की तरह: राहुल गांधी

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी कक्षा में धौंसपट्टी दिखाने वाले ऐसे छात्र की तरह है, जो किसी का सम्मान नहीं करता. क्योंकि, उसे लगता है कि वह सब जानता है. उन्होंने कहा, बीजेपी-आरएसएस (BJP-RSS) कक्षा में धौंस जमाने वाले उस छात्र की तरह हैं, जिसे लगता है कि वह सब जानता है और सब समझता है और इसीलिए वह किसी का सम्मान नहीं करता. हमें उनसे मिलकर लड़ना होगा. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस, बीजेपी को मेघालय की भाषा, संस्कृति और इतिहास को नष्ट नहीं करने देगी.

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने इस मौके पर मेघालय की पारंपरिक जैकेट पहन रखी थी. उन्होंने जैकेट का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने आपकी संस्कृति एवं परंपरा के प्रति सम्मान दिखाने के लिए इसे पहना है. उन्होंने कहा, लेकिन जैसा कि प्रधानमंत्री करते हैं, अगर मैं यहां आकर इस जैकेट को पहनकर आपके धर्म, संस्कृति, इतिहास और भाषा पर हमला करूं, तो यह आपका अपमान होगा. राहुल गांधी ने राज्य में कोनराड के संगमा के नेतृत्व वाली मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) सरकार पर भ्रष्टाचार में शामिल रहने का आरोप लगाया.

Samir Kumar
Samir Kumar
More than 15 years of professional experience in the field of media industry after M.A. in Journalism From MCRPV Noida in 2005

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel