21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेघालय में ब्रेकअप के बाद प्रेमी बना हैवान, प्रेमिका के पिता के सामने की उसकी बेरहमी से हत्या

Meghale Murder Case: मेघालय से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका की हत्या उसके ही पिता के सामने कर दी. दावा किया जा रहा है कि महिला ने हाल ही में व्यक्ति से ब्रेकअप कर लिया था, जिससे व्यक्ति बहुत ही नाराज था.

Meghalaya Murder Case: मेघालय के ईस्टर्न वेस्ट खासी हिल्स जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक 24 साल की युवती की उसके पिता के सामने ही चाकू मारकर हत्या कर दी गई. घटना सोमवार की शाम करीब 5 बजकर 30 मिनट की है.

बताया जा रहा है कि युवती और आरोपी व्यक्ति के बीच पहले से ही प्रेम संबंध था, लेकिन हाल ही में दोनों का ब्रेकअप हो गया था. जानकारी के मुताबिक युवती शाम के समय अपने पिता के साथ बाहर घूम रही थी, तभी अचानक से आरोपी ने पीछे से आकर उस पर हमला कर दिया. यह घटना पार्किंग एरिया के पास हुई.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार आरोपी ने पहले लड़की को पीछे से लात मारी और जैसे ही वह नीचे गिरी, व्यक्ति ने लगातार उस पर वार करना शुरू कर दिया. जिससे महिला के गले से खून बहना शुरू हो गया. महिला पर हमला कर आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों ने आरोपी को दबोच लिया और तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी.

सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और व्यक्ति को गिरफ्तार किया. घायल युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस को शुरुआती जांच से पता चला है कि आरोपी शख्स और महिला के बीच संबंध था. दोनों ने हाल ही में अपना रिश्ता खत्म किया था, जिससे व्यक्ति नाखुश था. व्यक्ति ने महिला से बदला लेने की योजना बनाई और महिला के पिता के सामने ही बेरहमी से महिला की हत्या कर दी.

यह भी पढ़े: पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की तैयारी? सीएम गुप्ता ने रेल मंत्री को भेजा प्रस्ताव|CM Rekha Gupta

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel