25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेघालय में नई सरकार, कोनराड संगमा ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी-अमित शाह और जेपी नड्डा रहे मौजूद

Meghalaya Nagaland CM Oath Ceremony: नेशनल पीपुल्स पार्टी के प्रमुख कोनराड संगमा ने मंगलवार को लगातार दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.

Meghalaya CM Oath Ceremony: नेशनल पीपुल्स पार्टी के प्रमुख कोनराड संगमा ने लगातार दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्य में दो लोगों को डिप्टी सीएम भी बनाया गया है. मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान ने एनपीपी के प्रेस्टोन तिनसोंग और बीजेपी के एलेक्जेंडर लालू हेक सहित 12 विधायकों को मंत्रिपरिषद के सदस्य के तौर पर शपथ दिलाई. कोनराड संगमा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. वहीं, नगालैंड में आज दोपहर पौने दो बजे नई सरकार शपथ लेगी. जबकि, त्रिपुरा में नई सरकार का शपथग्रहण कार्यक्रम बुधवार को होगा.

NPP की अगुवाई वाली MDA के पास 32 विधायक

एनपीपी (NPP) की अगुवाई वाली मेघालय लोकतांत्रिक गठबंधन (MDA) ने राज्य में लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए सरकार गठन का दावा पेश किया है. गठबंधन के अगुवा कोनराड संगमा हैं और उसके पास 32 विधायक हैं. भारतीय जनता पार्टी इस गठबंधन का हिस्सा है. NPP के राष्ट्रीय अध्यक्ष संगमा ने सोमवार को कहा कि नए गठबंधन को मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस 2.0 कहा जाएगा. उन्होंने बताया कि राज्य की कैबिनेट में एनपीपी को 8 सीटें, यूडीपी को 2 सीटें और एक-एक सीट बीजेपी और HSPDP को दी जाएंगी. बताते चले कि मेघालय में NPP 26 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं, UDP ने 11 सीट पर जीत हासिल की. जबकि, कांग्रेस और टीएमसी के खाते में 5-5 सीटें आईं. वहीं, बीजेपी ने दो सीट पर जीत दर्ज की है.

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, कोनराड संगमा और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ. शपथ लेने वालों को बधाइयां. मेघालय को प्रगति की नयी ऊंचाइयों की ओर ले जाने के लिए उन्हें शुभकामनाएं.

दो दिवसीय यात्रा पर पूर्वोत्तर पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार से पूर्वोत्तर की दो दिवसीय यात्रा करेंगे, जिस दौरान वह इस क्षेत्र के तीन राज्यों में नई सरकारों के शपथ ग्रहण समारोहों में हिस्सा लेंगे. असम के स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने बताया कि प्रधानमंत्री यहां रात में ठहरने के दौरान असम सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक में भी भाग लेंगे. केशव महंत ने बताया कि पीएम मोदी मंगलवार शाम 5 बजे गुवाहाटी लौटेंगे और वह पौने सात बजे यहां राज्य अतिथि गृह में असम मंत्रिमंडल के साथ बैठक करेंगे. उन्होंने बताया कि बुधवार को वह मानिक साहा सरकार के शपथ ग्रहण में हिस्सा लेने के लिए नौ बजकर 40 मिनट पर त्रिपुरा जाएंगे और वहीं से दिल्ली लौट जायेंगे.

Samir Kumar
Samir Kumar
More than 15 years of professional experience in the field of media industry after M.A. in Journalism From MCRPV Noida in 2005

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel